अमरावतीमुख्य समाचार

28 कोविड अस्पतालों में 171 मरीज भरती

 19 अस्पतालों में एक भी मरीज नहीं

  • 2338 में से 2167 बेड पडे हैं खाली

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – जिले के कुल 45 सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों तथा कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु 2 हजार 338 बेड की व्यवस्था उपलब्ध है. जिसमें से इस समय केवल 171 बेड पर ही कोविड संक्रमित मरीज भरती हैं और 2 हजार 167 बेड रिक्त पडे है. सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि, इन 45 में से 17 कोविड अस्पतालों में अब एक भी कोविड संक्रमित मरीज भरती नहीं है और इनमें से कई कोविड अस्पताल अब बंद होने की कगार पर भी है.
बता दें कि, स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 450 बेड का सरकारी कोविड अस्पताल शुरू किया गया है. यहां पर इस समय महज 64 मरीज भरती है और 386 बेड रिक्त पडे है. इसके साथ ही निजी कोविड अस्पताल के रूप में काम कर रहे बख्तार हॉस्पिटल में 5, बेस्ट हॉस्पिटल में 4, चौधरी हॉस्पिटल में 3, दयासागर हॉस्पिटल में 14, ऑरचिड हॉस्पिटल में 2, पीडीएमसी हॉस्पिटल में 17, रिम्स हॉस्पिटल में 8, यादगीर हॉस्पिटल में 1, कुटीर हॉस्पिटल में 11, गुलाबबाग हॉस्पिटल में 3, चौधरी हॉस्पिटल में 1, रूरल हॉस्पिटल में 13, दर्यापुर एसडीएच में 9, मोर्शी एसडीएच 1, धारणी एसडीएच 2, तिवसा ट्रामा सेंटर में 8, नांदगांव खंडे. ट्रामा सेंटर में 5 मरीज भरती है.

Related Articles

Back to top button