अमरावतीमुख्य समाचार

177 कर्मचारियों के तबादले की सूची तैयार

14 अगस्त के बाद होगी प्रक्रिया आरंभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में पीसी टू एएसआई पद के कर्मचारियों को तबादले का इंतजार बना हुआ हैं. अब उनके इंतजार की घडियां जल्द ही खत्म होेने वाली है. आयुक्तालय क्षेत्र के 177 कर्मचारियों के तबादलों की सूची पुलिस आयुक्तालय में तैयार हो चुकी है. 14 अगस्त के बाद तबादलों की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी.
यहां बता दें कि पुलिस विभाग की ओर से आयुक्तालय क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास किये जाते है. पुलिस कर्मचारी दिन रात काम करते है. कोरोना काल में भी पुलिस कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया है. इस बीच पीसी टू एएसआई के तबादलों की सूची तैयार की गई है, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए व अन्य कारणों की वजह से यह तबादलें रोक दिये गए थे. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने बताया कि 14 अगस्त के बाद पीसी टू एएसआई के तबादले की प्रक्रिया आरंभ होगी. इस प्रक्रिया में पीआई, एपीआई, पीएसआई का समावेश नहीं किया गया है.

Back to top button