नागपुर/ दि.31-नागपुर ग्रामीण पुुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार दे रात उमरेड-करहांडला बाघ अभयारण्य के पास स्थित रिसॉर्ट टाइगर पैराडाइज में छापा मारा. जिसमें पुरूष और महिलाएं आपत्तिजनक अवस्था में नाचते मिले. रिसॉर्ट के शाही हॉल में यह सब तमाशा शुरू था. पुलिस ने 6 महिलाओं सहित 18 लोगों को डिटेन किया है.
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पकडे गए लोगों में नागपुर शहर के प्रमुख व्यवसायी और डॉक्टर्स भी शामिल है. कुछ कारोबारी मौदा तहसील के भी हैं. कार्यक्रम में नाच गानों के साथ नर्तकियों पर पैसा भी उछाला जा रहा था. नागपुर ग्रामीण पुलिस ने गुप्त टीप के आधार पर रिसॉर्ट पर छापा मारा. समाचार लिखे जाने तक पकडे गए डॉक्टर्स और कारोबारियों से पूछताछ चल रही थी. ऐसे ही विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस ने दावा किया कि वह पूरे प्रकरण में सघन जांच करेगी. किसके इशारे पर यह सब भोंडा नाच गाना चल रहा था, नोट उछाले जारहे थे, सबका भांडाफोड करने का दावा एलसीबी ने किया.