अमरावतीमुख्य समाचार

18 ट्रेनें फिर हुई रद्द

यात्रियों का नहीं मिल रहा प्रतिसाद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – कोरोना के बढ़ते प्रकोप का परिणाम रेलवे पर भी हुआ है. यात्रियों व्दारा सफर करना टाल दिये जाने से अनेक ट्रेनें रद्द कर दी गई है. यात्रियों का कम प्रतिसाद मिलने से फिर 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
यहां बता दें कि कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते राज्य में कड़ी पाबंदियां लगाई गई है. अमरावती सहित अनेक जिलों में कड़ा लॉकडाउन भी लगाया गया है.इसलिए नागरिकों को जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है. कोरोना महामारी के चलते अनेक नागरिकों ने अपने बाहरी जिलों में सैर सपाटे के लिये जाना भी टाल दिये जाने से सफर रद्द कर दिया है. जिसके परिणामस्वरुप ट्रेनों का आरक्षण भी कैंसल किया गया है. यात्रियों के कम प्रतिसाद के चलते रेल प्रशासन ने बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिनमें ट्रेन नं. 02113 पुणे-नागपुर विशेष ट्रेन 30 जून तक, ट्रेन नं. 02114 नागपुर-पुणे विशेष ट्रेन 29 जून तक रद्द कर दी गई है, उसी तरह ट्रेन नं. 02189 मुंबई-नागपुर विशेष ट्रेन 1 जुलाई तक व ट्रेन नं. 02190 नागपुर-मुंबई विशेष ट्रेन 30 जून तक, ट्रेन नं. 02111 मुंबई-अमरावती विशेष ट्रेन 1 जुलाई तक और ट्रेन नं. 02112 अमरावती-मुंबई विशेष ट्रेन 30 जून, ट्रेन नं. 02041 पुणे-नागपुर विशेष ट्रेन 24 जून तक और ट्रेन नं. 02042 नागपुर-पुणे विशेष ट्रेन 25 जून तक रद्द की गई है. ट्रेन नं. 02036 नागपुर-पुणे विशेष ट्रेन 30 जून और ट्रेन नं. 02035 पुणे-नागपुर विशेष ट्रेन 1 जुलाई तक, ट्रेन नं. 02117 पुणे-अमरावती विशेष ट्रेन 30 जून तक, ट्रेन नं. 02118 अमरावती-पुणे विशेष ट्रेन 1 जुलाई तक रद्द कर दी गई है. ट्रेन नं.02223 पुणे-अजनी विशेष ट्रेन 2 जुलाई तक और ट्रेन नं. 02224 अजनी-पुणे विशेष ट्रेन 29 जून तक, ट्रेन नं. 02239 पुणे-अजनी विशेष ट्रेन 26 जून तक व ट्रेन नं. 02240 अजनी-पुणे विशेष 27 जून तक, ट्रेन नं. 01404 कोल्हापुर-नागपुर विशेष ट्रेन 28 जून तक व ट्रेन नं.01403 विशेष ट्रेन नागपुर-कोल्हापुर विशेष ट्रेन 28 जून तक और ट्रेन नं.01403 नागपुर-कोल्हापुर विशेष ट्रेन 29 जून तक, ट्रेन नं. 01137 नागपुर-अहमदाबाद विशेष ट्रेन 30 जून तक और 01138 अहमदाबाद-नागपुर विशेष ट्रेन 1 जुलाई तक रद्द की गई है.

Related Articles

Back to top button