अमरावतीमुख्य समाचार

18 पहिया ट्रक पलटा

यातायात हुई प्रभावित

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले ड्रिमलैंड के पास गुरुवार की रात तेज गति से आ रहा 18 पहियों वाला ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. सडक के मध्य ट्रक पलट जाने से इस मार्ग की यातायात प्रभावित हुई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर ट्रक को हटाकर यातायात को सूचारु किया.
मिली जानकारी के अनुसार ड्रिमलैंड की तरफ से 18 पहिये वाला ट्रक नंबर आरजे 29/जीए – 7863 अमरावती की दिशा में तेज गति से आ रहा था. तभी एक कार ड्रिमलैंड की दिशा में आ रही थी. जिसे बचाने की चक्कर में ट्रक सडक पर पलट गया. जिससे इस मार्ग की यातायात प्रभावित हुई. ट्रक पलटने से चालक भी जख्मी हो गया. उसे तुरंत इर्विन अस्पताल में उपचार के लिये लाया गया है. पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ट्रक को सडक से हटाकर प्रभावित यातायात को सुचारु कराया. नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button