आयटीआय में हुए 1800 प्रवेश
इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मोटर मैकेनिक ट्रेड में सर्वाधिक प्रवेश
-
प्रवेश प्रक्रिया के बाद नये साल में शुरू होंगी कक्षाएं
अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – कोरोना की वजह से स्कूल व कॉलेज में प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू होने में काफी विलंब हुआ है. लगभग यहीं मामला तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण देनेवाले आयटीआय के साथ भी है. लेकिन अब आयटीआय की प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गयी है और अब तक जिले में 1800 से अधिक विद्यार्थियों ने आयटीआय में प्रवेश लिया है. जिसमें इलेक्ट्रीशियन, फीटर व मोटर मेकॅनिक ट्रेड को सर्वाधिक विद्यार्थियों द्वारा पसंद किया गया है.
बता दें कि, अमरावती जिले में 18 सरकारी व 13 निजी ऐसे कुल 31 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था है. जिनकी प्रवेश क्षमता 5964 है. इन सभी संस्थाओं में इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, फीटर, मोटर मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, बढायी, वेल्डर तथा लडकियों के लिए विशेष रूप से ड्रेस मेकिंग व फैशन टेक्नॉलॉजी आदि ट्रेड उपलब्ध है. प्रतिवर्ष इन सभी ट्रेड में प्रवेशित होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या अच्छीखासी होती है. लेकिन इस बार इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मोटर मैकेनिक, ड्रेस मेकिंग व डिजाईनिंग ट्रेड को सर्वाधिक पसंद किया गया है. जारी शैक्षणिक सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया के तीन राउंड पूरे हो चुके है. जिसमें लगभग 40 फीसदी सीटों पर प्रवेश पूर्ण हो चुके है. वहीं शेष सीटों के लिए 19 से 22 दिसंबर के दौरान चौथा राउंड शुरू होगा. पश्चात नये साल से इन सभी नये विद्यार्थियों का प्रशिक्षण कोरोना संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शुरू होगा. जिसके तहत थेअरी की पढाई ऑनलाईन होगी और प्रैक्टिकल के लिए इन विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष उपस्थित रहना पडेगा.