अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा में १८४ अपराध दर्ज

पुलिस थाने के ९ माह के आंकडे

  • एक हत्या, 18 सडक दुर्घटना में 4 की मौत

  • पिछले वर्ष की तुलना में 39 अपराध कम हुए

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में 1 जनवरी से 30 सितंबर के बीच इन 9 माह में पिछले वर्ष की तुलना में भले ही 39 अपराध कम हुए है, मगर फिर भी अब तक 184 विभिन्न अपराध पुलिस थाने में दर्ज हुए. बीते 9 माह में 1,18 सडक दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 6 बलात्कार, 8 घरों में चोरी कर चोरों ने 5 लाख रुपए से अधिक का माल उडाया. जैसी घटनाओं से बडनेरा शहर दहलता रहा है.
पिछले वर्ष 1 जनवरी से 30 सितंबर 2019 तक बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में विभिन्न तरह के 223 अपराध हुए है. जबकि इस वर्ष 1 जनवरी से 30 सितंबर 2020 तक इन 9 माह में 184 घटनाओं को अंजाम दिया गया हैं. पिछले वर्ष की तुलना में 39 घटनाएं कम है परंतु अपराधों के आंकडे बता रहे है कि 9 माह अपराधिक घटनाओं से भरमार रहे है.
बीते 9 माह में बडनेरा पुलिस थानेे में एक हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. जबकि 7 घटनाओं में हत्या करने के प्रयास का अपराध दर्ज हुआ है. थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको में पांच लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया. 14 जगह से अलग-अलग वाहन चोरी किये गए. 6 बलात्कार की घटना उजागर हुई है. जबकि 15 युवती व महिलाओं के साथ छेडखानी की गई. 45 जगहों पर हुए विवाद के मामले बडनेरा पुलिस थाने में दर्ज हुए है. पांच मामले किडनैपिंग के सामने आये है. आठ घरों में 5 लाख 10 हजार रुपए से अधिक का माल चोरी किया गया. इन सभी मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई की. पुलिस विभाग व्दारा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किये गए. पुलिस ने विभिन्न अभियान भी छेडे. इसके बाद भी लगातार अपराधिक घटनाएं बढती ही जा रही है.

  • 9 माह में हुए अपराध

  • हत्या- 01
  • हत्या का प्रयास -07
  • लूटपाट- 05
  • वाहन चोरी- 14
  • बलात्कार- 06
  • अश्लिल छेडखानी -15
  • मारपीट- 45
  • किडनैपिंग- 05
  • घरों में चोरी- 08

 

Back to top button