अमरावतीमुख्य समाचार

19 को ईद ए मिलाद का जुलूस निकालने की अनुमति मिले

सीरातुन्नबी कमेटी ने की जिला व पुलिस प्रशासन से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – आगामी 19 अक्तुबर को मुस्लिम समाज बंधूओं द्बारा ईद ए मिलाद का पर्व मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में ईद ए मिलाद का जुलूस निकालने लॉउड स्पिकर बजाने तथा जुलूस में बैनर व झंडे लगाने की अनुमति दी जाए. इस आशय की मांग सीरातुन्नबी कमेटी की ओर से जिला एवं पुलिस प्रशासन से की गई है.
मरकज ए अहले सुन्नत मस्जिद मिस्किन शाह मियां ट्रस्ट द्बारा संचालित सीरातुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद काजी तनवीर व सचिव सैय्यद आरिफ हुसैन द्बारा जिलाधिश पवनीत कौर को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद ए मिलाद का जुुलूस आगामी 19 अक्तुबर को सुबह 9 बजे चांदणी चौक स्थित मस्जिद मिस्किन शाह मियां के मैदान से निकालकर विविध इलाकों से होते हुए ईदगाह के पास स्थित मद्रासी बाबा दरगाह के पास पहुंचकर दोपहर 2 बजे समाप्त होगा. इस जुलूस की कयादतमरकज ए अहले सुन्नत मस्जिद मिस्किन शाह मियां के खतीब व ईमाम हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शरफोद्दीन निज्बाही करेंगे और जुलूस की सरपरस्ती हजरत मौलाना सैय्यद शफकत हुसैन करेंगे. साथ ही इस जुलूस में अमरावती शहर के सभी उलमा ए अहले सुन्नत भी रहनुमाई फरमाएंगे. अत: प्रशासन द्बारा मंगलवार 19 अक्तुबर की सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक जुलूस निकालने, जुलूस में नात पढने के लिए लॉउड स्पिकर बजाने के लिए, जुलूस में बैनर, झंडे व फरारे लगाने में तथा जुलूस का ऐलान करने के लिए 17 व 18 अक्तुबर को ऑटो रिक्षा में लॉउड स्प्रिकर लगाने की अनुमति प्रदान की जाए.
इस निवेदन में यह भी कहा गया कि, कोविड संक्रमण काल और लॉकडाउन के दौरान शहर के मुस्लिम समाज द्बारा तमाम प्रतिबंधात्मक नियमों का कडाई से पालन करते हुए प्रशासन के साथ हर कदम पर पूरा सहयोग किया गया. साथ ही अब चूंकि कोविड संक्रमण का असर काफी हद तक कम हो चुका है तथा सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों व प्रार्थना स्थलों को खोलने के साथ ही धार्मिक आयोजनों को भी अनुमति दी जा रही है. अत: आगामी 19 अक्तुबर को मनाये जाने वाले ईद ए मिलादुन्नबी के पर्व हेतु भी प्रशासन द्बारा आवश्यक अनुमति प्रदान की जाए.

Related Articles

Back to top button