महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सडक हादसे में 5 लोगों सहित 190 बकरियों की मौत

हिंगोली के निकट मालेगांव फाटे पर भिडे दो ट्रक

* घटनास्थल पर चारों ओर बिखरा खून ही खून
हिंगोली/दि.25 – यहां से पास स्थित मालेगांव के निकट घटित हुए भीषण सडक हादसे में 5 लोगों सहित 190 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. बकरियां लादकर ले जा रहे ट्रक को टाईल्स से भरे ट्रक द्बारा आमने-सामने जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते घटित इस हादसे की वजह से घटनास्थल पर चारों ओर खून ही खून फैला हुआ दिखाई दे रहा था.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान से एक मालवाहक ट्रक क्रमांक एचआर 55 एजे 3111 में 200 से अधिक बकरियां भरी हुई थी और यह ट्रक राजस्थान से हैदराबाद की ओर जाने हेतु निकला था. इस ट्रक में चालक सहित 4 लोग ड्रायवर कैबिन में बैठे थे. वहीं एक व्यक्ति ट्रक के पीछले हिस्से में बकरियों के साथ बैठा था. यह ट्रक गुरुवार 25 मई को तडके 3 से 3.30 बजे के दौरान मालेगांव फाटे पर पहुंचा. तभी ट्रक के चालक को झपकी लग गई और यह ट्रक सामने टाईल्स लदे दूसरे ट्रक से जाकर टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रुप से घायल दो लोगों ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड दिया. मृतकों के नाम सलमान अली मौला अली, सत्यनारायण वलाई, लालू मिणा, कदिर मेवाती व आलम अली बताए गए है. इसमें से एक व्यक्ति राजस्थान एवं चार व्यक्ति मध्यप्रदेश के निवासी थे. साथ ही इस हादसे में ट्रक में लदी 190 बकरियां भी मारी गई. हादसे की सूचना मिलते ही कलमनुरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हादसे में घायल दो लोगों को तुरंत ही इलाज के लिए कलमनुरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Related Articles

Back to top button