मुख्य समाचारविदर्भ

2.33 करोड रुपयों का गांजा पकडा गया

नागपुर पुलिस ने पकडी डेढ हजार किलो गांजे की खेप

* बीड के आष्टी से हुई 2 लोगों की गिरफ्तारी
* ओडिशा से वाया नागपुर बीड भेजा जा रहा था माल
नागपुर/बीड /दि.17- नागपुर पुलिस ने ओडिशा राज्य से एक ट्रक के जरिए 71 बैग में भरकर बीड भेजे जा रहे 1 हजार 555 किलो गांजे की खेप को बुधवार की सुबह पकडने में सफलता हासिल की है. इस गांजे की कीमत करीब 2 करोड 33 लाख रुपए बताई गई है. कार्रवाई के बाद यह गांजा कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था. इसकी जांच जारी रहने के दौरान ही पुलिस को पता चला कि, इस मामले के तार बीड जिले के साथ जुड रहे है. जिसकी जानकारी दिये जाते ही बीड जिले की आष्टी पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नागपुरी पुलिस के मादक पदार्थ विरोधी पथक ने 16 नवंबर को तडके एक गुप्त सूचना के आधार पर नागपुर के कापसी परिसर में यह कार्रवाई की और ओडिशा से जैविक खाद लादकर निकले ट्रक को रुकवाया गया, तो पता चला कि, ट्रक में लदे जैविक खाद के सैकडों बोरों के बीज गांजे के 71 बोरे छिपाकर रखे गये थे. उन्हें पुलिस द्बारा जब्त कर लिया गया. जबकि ट्रक चालक से की गई पूछताछ में पता चला कि, इस मामले में बीड जिले की आष्टी तहसील में रहने वाले 2 लोगों का सहभाग है. जिसकी सूचना नागपुर पुलिस ने बीड पुलिस को दी. जिसके पश्चात आष्टी पुलिस ने आष्टी में रहने वाले सुभाष तुकाराम पांडुले (41) व अंबादास राघू झांझे (40) नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

Related Articles

Back to top button