-
अब तक 9 गिरफ्तार, सुशांत निमकर्डे की तलाश
अमरावती प्रतिनिधि/दि. 2– मनपा बडनेरा जोन अंतर्गत निजी शौचालय के नाम पर 2.54 करोड रुपए के घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से सुशांत निमकर्डे नामक एक आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इस दौरान पुलिस के सामने सरकारी व निजी ऐसे और तीन आरोपियों के नाम आये है.
शौचालय घोटाले के मामले में कार्यालय अधिक्षक ज्ञानेश्वर गोविंद अलुडे की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया था. मामला गंभीर होने के कारण यह मामला आर्थिक अपराध शाखा पुलिस के हवाले किया गया. इसके बाद पुलिस ने तहकीकात करते हुए अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार किये. जिसमें 3 सितंबर को योगेश कावरे, 21 सितंबर को अनुप सारवान, संदीप रायकवार को गिरफ्तार किया. 9 अक्तूबर को प्रणय सुभाष मेहरे, 12 अक्तूबर को ऋषिकेश शरद चांगोले, 14 अक्तूबर को पवन किसन शेडे, निलेश गुलाबराव गुधडे, चेतन कंट्रक्शन के संचालक गजानन पुंडलिक ढेवले और 28 अक्तूबर को 9 वें आरोपी औरंगाबाद के तौष्णीवाल आर.के.इंडस्ट्रीज के संचालक पराग परमानंद तोष्णीवाल को गिरफ्तार किया है. 10 आरोपियों में से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया परंतु आरोपी सुशांत निमकर्डे अब तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. ऐसे में तहकीकात करते समय आर्थिक अपराध शाखा पुलिस के सामने निजी व सरकारी ऐसे और तीन आरोपियों का नाम सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों के नाम गुप्त रखे है. वे तीन आरोपी मिलने के बाद मामले में और नया मोड आने की संभावना पुलिस व्दारा जताई जा रही है.