मुख्य समाचारविदर्भ

48 घंटे में पकडे गए सेंधमारी के 2 आरोपी

चुराए गए सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त

परतवाडा /दि.5- विगत 2 अक्तूबर को सिविल लाइन निवासी किशोर गुरबक्शानी ने परतवाडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, वे जब अपने परिवार के साथ सत्संग हेतु नागपुर गए थे. तब किसी अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला-कुंडी तोडकर घर की आलमारी से नगद रुपए सहित सोेने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. इस मामले की जांच करते हुए परतवाडा पुलिस के डीबी पथक ने महज 48 घंटें के भीतर अक्षय मोहन उईके (24) व मो. आबिद मो. हारुण (22, दोनों कालीमाता झोपडपट्टी निवासी) को अपनी हिरासत में लिया. साथ ही दोनों के पास से 1 लाख 89 हजार 390 रुपए के सोने-चांदी के गहने एवं सेंधमारी में प्रयुक्त लोहे की टॉमी को जब्त किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव व उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगिरे के मार्गदर्शन तथा परतवाडा पुलिस स्टेशन के थानेदार संदीप चव्हाण के नेतृत्व में पीएसआई विठ्ठल वाणी, पोहेकां सुधीर राउत व उमेश सावरकर, नापोकां मनीष काटोलकर तथा पोकां विवेक ठाकरे, जितेश बाबिल, घनश्याम किरोले के पथक द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button