अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
इमारत में आग लगने से 2 की मौत, 3 घायल

ठाणे/दि.25 – स्थानीय घोडबंदर मार्ग पर वाघबील नाका परिसर स्थित माधवी निवास नामक रिहायशी इमारत में आज सुबह अचानक ही भीषण आग लग गई. जिसमें एक ही परिवार के 2 लोगों की बुरी तरह से झुलसकर मौत हो गई. वहीं अन्य 3 लोग घायल हुए. तीनों घायलों को तत्काल ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के जवानों ने तत्काल ही घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है.