अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार

24 रुपए की रेट से 2 लाख टन

प्याज खरीदेगी सरकार

* कृषि मंत्री मुंडे पहुंचे दिल्ली
दिल्ली/दि.22 – केंद्र सरकार की प्याज नीति के कारण महाराष्ट्र में उत्पादकों के भारी रोष के कारण शिंदे सरकार हिल गई है. सरकार के दूत कृषि मंत्री धनंजय मुंडे आननफानन में दिल्ली पहुंचे. उन्होंने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की. उधर जापान दौरे पर गए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी फोन पर बात की. उपरांत ट्विट किया कि केंद्र सरकार 24 रुपए प्रति किलो के भाव से 2 लाख मैट्रिक टन प्याज खरीदेगी.
केंद्र ने प्याज की कीमतें काबू में रखने निर्यात शुल्क अचानक 40 प्रतिशत बढा दिया. जिससे नाशिक जिले की लासल गांव सहित 15 मंडियों में अगले पखवाडे भर के लिए प्याज खरीदी बंद करने की घोषणा मंडी कमिटी ने कर डाली. किसानों ने सरकार के प्रति जोरदार रोष व्यक्त किया.
मामला गरमाते देख फडणवीस ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की. उधर कृषि मंत्री मुंडे ने केंद्रीय मंत्री गोयल से मुलाकात की. उपरांत घोषणा की गइ कि कुछ ही दिनों में नाशिक तथा नगर जिले में विशेष प्याज खरीदी केंद्र शुरु हो जाएंगे. 2410 रुपए प्रति क्विंटल के रेट से प्याज खरीदा जाएगा, जिसका फायदा किसानों को होने का दावा फडणवीस ने किया है. नाफेड ने 11-15 रुपए की रेट से 3 लाख टन प्याज खरीदी किया है आगे रिकॉर्ड तोड रेट में खरीदी होगी.

Back to top button