नागपुर/दि.14 – समीपस्थ कुही पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिल्ली खेत परिसर में स्थित तालाब में कल दोपहर सिल्ली निवासी 2 शालेय छात्र तैरने व नहाने के लिए उतरे थे. जिनकी पानी में डूबकर मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त लावण्य ज्ञानेश्वर जिभकाटे (13) व साहिल श्रीराम जिभकाटे (15) के तौर पर हुई है. इस समय स्कूल में छूट्टी रहने के चलते अलग-अलग स्कूलों के यह दोनों छात्र आपस में अच्छे दोस्त होने की वजह से एक साथ तालाब की ओर घूमने के लिए गए और तालाब के किनारे साइकिल खडी करते हुए तालाब में तैरने के लिए उतरे. लेकिन पानी गहरा रहने की वजह से दोनों ही डूब गए. इस समय परिसर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिसके चलते यह बात किसी के भी ध्यान में नहीं आयी. वहीं देर शाम कुछ लोगों को तालाब के किनारे दो साइकिले व कुछ कपडे दिखाई देने पर तुरंत ही इसकी सूचना कुही पुलिस को दी गई और पुलिस ने पानी में खोजबीन करनी शुरु की, तो रात 8.45 बजे दोनो बच्चों के शव तालाब से बरामद हुए. इस मामले में कुही पुलिस ने आकस्मित मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.