अमरावतीमुख्य समाचार

इर्विन व सराफा में पकडे गए 2 संदिग्ध

बंदोबस्तों में संदिग्धों पर नजर रख रही पुलिस

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – फिलहाल लॉकडाउन के चलते जहां एक ओर लगभग सभी लोगों को आर्थिक संकट कायम है. वहीं मात्र शहर में चोरी और लूटपाट जैसी घटनाएं भी बढ चुकी है. कुछ भुट्टे चोर इस इसका फायदा उठाकर राह चलते लोगों अथवा तालाबंद दुकानों में हाथ साफ कर देते है. इस कारण लॉकडाउन में बंदोबस्त में तैनात पुलिस को अब संदिग्धों पर भी नजर रखनी पड रही है. इसी कारण इर्विन और सराफा बाजार परिसर में कल पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस थाने के हेडकाँस्टेबल अब्दुल कलाम कल रात इर्विन परिसर में गश्त लगा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अंजनगांव सुर्जी तहसील के अतुल अशोक भोसले नामक युवक को दुपट्टे से चेहरा बांधकर संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए पकडा. उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. इसी तरह कल रात के दौरान सराफा बाजार के शनि मंदिर के पास अलीम नगर निवासी मो.सादीक मो.इसाक (32) यह अपना अस्तित्व छुपाकर घुमते हुए दिखाई दिया. पुलिस को देखकर वह भागने लगा. पीछा कर पुलिस ने उसको पकड लिया. उसके पास से पुलिस ने एक चाकू जब्त किया और दफा 122 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस तरह कल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि लॉकडाउन में भी शहर में चोरी की छुटपूट घटनाएं बढ चुकी है.

Back to top button