अमरावतीमुख्य समाचार

20 से शुरु होगी सहकारी संस्थाओं की चुनावी प्रक्रिया

सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने जारी किया आदेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14  – विगत डेढ वर्ष के दौरान कई सहकारी संस्थाओं का कार्यकाल खत्म हो गया. किंतु इसके बावजूद कोविड संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन की वजह से इन सहकारी संस्थाओं में चुनाव नहीं कराये जा सके. साथ ही कई सहकारी संस्थाओं के चुनाव अदालती लडाई के चलते अटके हुए है. ऐसे में राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्बारा अदालतों के समक्ष विचाराधिन रहने वाली सहकारी संस्थाओं सहित 250 से कम सदस्य संख्या रहने वाली सहकारी संस्था और पहले से निर्वाचन प्रक्रिया जारी रहने वाली जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों को छोडकर अन्य सभी सहकारी संस्थाओं में निर्वाचन प्रक्रिया शुरु करने का आदेश जारी किया है. ऐसे में संबंधित सहकारी संस्थाओं ने आगामी 20 सितंबर से निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा.
जिला निर्वाचन प्रारुप के प्रथम चरण में जिन सहकारी संस्थाओं के चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, ऐसी संस्थाओं को छोडकर अन्य सभी सहकारी संस्थाओं के प्रारुप व अंतिम मतदाता सुची को 31 अगस्त 2021 की अहर्ता दिनांक के आधार पर दोबारा नये सीरे से शुरु किये जाने का आदेश जारी किया गया. साथ ही जिन सहकारी संस्थाओं की निर्वाचन प्रक्रिया में नाम निर्देशन पत्र स्विकार करना शुरु हो चुका है. ऐसी अ व ब वर्ग की सहकारी संस्थाओं की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित टप्पे से आगे शुरु करने को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम प्राधिकरण की मान्यता हेतु पेश करने तथा क वर्ग की सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन कार्यक्रम को संबंधित तहसील व प्रभाग सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्बारा मान्यता दिये जाने की बात कहीं गई है. इसके अलावा मतदाता सुची व निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी को सही आम लोगों के लिए जारी करने निर्वाचन निर्णय अधिकारी की नियुक्ति करने तथा चुनाव हेतु नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने क ेसंदर्भ में भी राज्य

Related Articles

Back to top button