मुख्य समाचारविदर्भ
उद्योग मंत्री सावंत के नाम पर वसूले 20 लाख
औरंगाबाद/ दि. 29- राज्य के उद्योग मंत्री उदय सावंत का पूरा कामकाज मेरा बेटा देखता है, ऐसा झूठ बोलकर ब्यूटीपार्लर चलानेवाली महिला ने दिपाली व संदीप कुलकर्णी नामक दंपत्ति से भांजे को नौकरी लगाने के लिए 20 लाख रूपए वसूल किए. बकाया रकम व नौकरी का करारनामा 100 रूपए के बाँड पर लिखकर देने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के अधिकारी अशोक रसान ने दी शिकायत पर उस्मानपुरा पुलिस थाने में दशमेशनगर निवासी सुरेखा काटे नामक महिला के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. ऐसी जानकारी पुलिस उपायुक्त शीलवंत नांदेडकर ने दी.