-
इस बार कोई परप्रांतिय बन सकता है कुलगुरू
अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – संगाबा अमरावती विद्यापीठ के आठवें कुलगुरू के चयन हेतु आगामी 28 व 29 अगस्त को इस पद हेतु पात्र 20 उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया है. पश्चात पांच उम्मीदवारों का चयन करते हुए उनके नाम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के पास भेजे जायेंगे. जिसके बाद सितंबर माह के पहले सप्ताह में नये कुलगुरू का नाम तय होगा, ऐसा माना जा रहा है. साथ ही यह भी पता चला है कि, इस बार कोई परप्रांतिय व्यक्ति संगाबा अमरावती विद्यापीठ का कुलगुरू हो सकता है.
बता दें कि, संगाबा अमरावती विद्यापीठ में नये कुलगुरू का चयन करने हेतु एक समिती का गठन किया गया है. जिसके द्वारा कुलगुरू पद हेतु पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन मंगाये गये थे. जिसके चलते कुलगुरू पद हेतु 120 उम्मीदवारों ने अपने ऑनलाईन आवेदन पेश किये थे. पश्चात समिती ने सभी आवेदनों की पडताल करते हुए 20 उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु पात्र माना और उन्हें आगामी 28 व 29 अगस्त को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. जिसके बाद समिती द्वारा पांच उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करते हुए इसे विद्यापीठ के कुलपति व राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के पास भेजा जायेगा और राज्यपाल कोश्यारी इन पांच में से किसी एक नाम का चयन करते हुए नये कुलगुरू की नियुक्ति को लेकर घोषणा करेंगे. पता चला है कि, समिती द्वारा इन 20 पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया है. उसमें से कई उम्मीदवार अन्य राज्यों से वास्ता रखते है तथा उनकी शैक्षणिक योग्यता व दावेदारी भी बेहद सशक्त है. ऐसे में साक्षात्कार पश्चात समिती द्वारा चुने जानेवाले पांच नामों में इन परप्रांतिय उम्मीदवारों का भी समावेश रह सकता है और यदि इनमें से किसी एक को राज्यपाल कोश्यारी द्वारा कुलगुरू पद के लिए चुना जाता है, तो लंबे समय बाद संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू पद पर किसी गैर मराठी की नियुक्ति होती दिखाई देगी.