अमरावतीमुख्य समाचार
मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प को २० हजार सैलानियों ने दी भेंट
बाघ सहित अन्य वन्यप्राणियों के होते है यहां पर दर्शन
अमरावती/दि.११ – मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के अतिसंरक्षित जंगल क्षेत्र को अनलॉक के बाद भेंट देनेवाले सैलानियों की संख्या २० हजार से अधिक हो चुकी है. यहां पर बाघ सहित तेंदूआ, जंगली सुअर, सांभार, हिरण जैसे वन्यप्राणी मेलघाट के जंगल की पहचान है. चिखलदरा पर्यटन स्थल से वैराट व सेमाडोह जंगल सफारी के लिए जिप्सी वाहन का प्रबंध है. वैराट जंगल सफारी की दूरी १७ किमी है. इस परिसर में बाघ सहित अन्य मांस व तृण भक्षी प्राणियों के दर्शन होते है.
चिखलदरा व सेमाडोह में आनेवाले सैलानी प्रकृति की सुंदरता का लुफ्त उठाने के साथ ही यहां पर आने के बाद व्याघ्र दर्शन की अपेक्षाएं रखते है. जिसके चलते सैलानियों को कभी कबार बाघ के दर्शन भी होते है.