अमरावतीमुख्य समाचार

20 करोड की कांक्रीट सडक का भूमिपूजन

विधायक सुलभा खोडके के प्रयास

* गुणवत्तापूर्ण सडक ले जायेगी विकास की राह पर
अमरावती/ दि. 17– सडके केवल यातायात का साधन नहीं रहती तो मनुष्य के विकास में बडा योगदान करनेवाली निरंतर प्रक्रिया हैं. वह वर्तमान दौर में गतिमान हो गई है. अत्याधुनिक साधनों के साथ गुणवत्तापूर्ण सडके बनाई जा रही है. इससे माल वाहक भी सुखद हुआ है. अमरावती-मार्डी कुर्‍हा- बियानी चौक से फोरलेन सडक के कांक्रीट की सडक के काम का भूमिपूजन विधायक खोडके के हस्ते सोमवार को किया गया. इस कार्य की लागत लगभग 20 करोड रूपए हैं. उस समय सुलभाताई ने विकास कामों के नाम फलक का भी अनावरण किया. इस समय यश खोडके, लोक निर्माण विभाग के उपविभाग अभियंता तुषार काले, कनिष्ठ अभियंता प्राजक्ता गोदे सहित तपोवन- बियाणी चौक के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. खोडके ने कहा कि संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने पांच जिले से विद्यार्थी और अधिकारी आते हैं,सडक के कारण उनका आना सुगम होगा. यह सुविधा अमरावती शहर के उत्कर्ष का महामार्ग बनेगी. परिसर के नागरिकों ने पुष्पगुच्छ देकर सुलभा खोडके का स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button