नागपुर/दि.9- दीक्षा भूमि को महायुति सरकार ने अ श्रेणी के पर्यटन स्थल का मान देते हुए इसकी कायापलट का निर्णय किया है. तद् हेतु 200 करोड की निधि मंजूर की है. अगले दो वर्षो में दीक्षा भूमि की कायापलट हो जाएगी. आगामी 14 अक्तूबर को विकास कामों का शिलान्यास होने का विश्वास एनआईटी अध्यक्ष मनोज सूर्यवंशी ने व्यक्त किया. दीक्षा भूमि के विकास का जिम्मा एनआईटी को दिया गया है. संस्था ने नोएडा के डिजाइन असोसिएट्स से शानदार प्रारुप बनवाया है.
धम्म चक्र प्रवर्तन दिन के कार्यक्रम हेतु बडा स्टेज बनवाया जाएगा. मौजूदा पार्किंग की बजाए भूमिगत पार्किंग की सुविधा रहेगी. जिसमें एक साथ 400 कार, 1 हजार दुपिया, 1 हजार साइकिल पार्क की जा सकेगी. मुख्य स्तूप के प्रवेशव्दार को भी नया बनाया जाएगा. इसके लिए दीक्षा भूमि की 22.80 एकड जमीन का उपयोग होगा. पूरा परिसर फूलों के पौधों और हरियाली से व्याप्त होगा. परिक्रमा के लिए कपास संशोधन केंद्र की 3.84 एकड जमीन दीक्षा भूमि अधिग्रहित करेगी.