विवाह समारोह में 200 लोगों को विषबाधा
भंडारा की घटना, प्रभावितों में बच्चों की संख्या अधिक
भंडारा/दि.3 – जिले की लाखांदूर तहसील अंतर्गत सरांडी बु. गांव में आयोजित विवाह समारोह के दौरान परोसे गये भोजन से 200 लोगों को विषबाधा होने का मामला सामने आया है. जिसके चलते विषबाधा से प्रभावित सभी लोगों को सरांडी बु. गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित निजी अस्पतालों में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. विषबाधा प्रभावित लोगों में बच्चों की संख्या अधिक बताई गई है.
जानकारी के मुताबिक सरांडी गांव निवासी मदन ठाकरे के बेटे का विवाह 29 नवंबर को हुआ. पश्चात 30 नवंबर को शाम के समय सरांडी गांव में स्वागत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें सरांडी सहित आसपास के गांवों में रहने वाले मेहमान शामिल हुए थे और सब ने साथ में मिलकर रात का भोजन किया. लेकिन दूसरे दिन सुबह अधिकांश लोगों को पेटदर्द, उलटी व जुलाब की तकलीफ होनी शुरु हो गई. ऐसे में सभी लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया और जैसे ही विषबाधा से प्रभावित लोगों की संख्या 200 के आसपास पहुंची, तो पूरे परिसर में हडकंप मच गया. वहीं जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमे के दल ने तुरंत गांव पहुंचकर भोजन के सैंपल लेने के साथ ही 7 स्थानों से पानी के सैंपल भी लिये है.