रोजाना सुकली कंपोस्ट डिपो में २०० व अकोली बायपास पर १०० टन कचरे का होगा निर्मूलन
मनपा आयुक्त ने दी प्रकल्पों को भेंट
अमरावती/दि.१२ – नागरी घनकचरा प्रबंधन के तहत मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने गुरुवार को सुकली कंपोस्ट डिपो और अकोली घनकचरा प्रबंधन प्रकल्प को भेंट दी. इस दौरान चलाए जा रहे कार्यों का ब्यौरा लिया.
यहां पर रोजाना सुकली कंपोस्ट डिपो में २०० टन व अकोली बायपास पर १०० टन कचरा संकलित कर निर्मूलन किया जाएगा. इस प्रकल्प से नागरिकों को काफी बड़ी राहत मिलेगी. शहर के कचरे की गंभीर समस्या का निराकरण होगा. सुकली कंपोस्ट व अकोली बायपास परिसर में सुरक्षा दीवार बनायी जाएगी. सुरक्षा दीवार बनाने के बाद परिसर में गंदगी नहीं फैलेगी.
घनकचरा प्रबंधन प्रकल्प में जमा रहनेवाले कचरे पर प्रक्रिा करना, रोजाना निर्माण होनेवाले घनकचरे पर प्रक्रिया करने, खाद निर्मिती करने, बायोगैस प्लांट क्रियान्वित करने, सैनिटरी लैंड फिलींग (एस.एल.एफ.) करना आदि का प्रबंध किया जाएगा. इस अवसर पर शहर अभियंता रविंद्र पवार, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. सीमा नेताम, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, उपअभियंता मधुकर राऊत, श्रीरंग तायडे, श्यामकांत टोपरे, अभियंता सुधीर गोटे, लक्ष्मण पावडे व ठेकेदारों के प्रतिनिधि, मनमा कर्मचारी मौजूद थे.