२०३ पुलिस कर्मचारियों के किए गए इधर से उधर तबादले
पुलिस आयुक्त से घोषित की गई सूची
अमरावती/दि.३० – कोरोना महामारी के चलते सरकारी विभागों के सर्वसाधारण तबादलों की प्रक्रिया फिलहाल रूकी हुई थी. शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के कर्मचारियों की १५ फीसदी निकषों के आधार पर तबादले किए गए है. बुधवार की देर शाम में पुलिस आयुक्तालय की ओर से २०३ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले के आदेश निकालने के साथ ही सूची घोषित की गई है. इनमें गाडगेनगर थाने में कार्यरत एएसआई रमेश भोयर की नियुक्ति एक वर्ष के लिए स्थगित कर दी गई है. इसके अलावा गाडगेनगर के एएसआय ज्ञानेश्वर सरदार को राजापेठ थाना, राजापेठ के एएसआय अरूण इंगले को खोलापुरी गेट, राजापेठ के एएसआय शारदाचरण तिवारी को कोतवाली, बडनेरा के एएसआय सुरेश डबरे का नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट के एएसआय राजेश जठाले का गाडगेनगर थाना, नागपुरी गेट के एएसआय विलास धोंडे की नियुक्ति को एक साल के लिए स्थगिती, गाडगेनगर थाने के हेडकांस्टेबल देवराव डकरे को पुलिस मुख्यालय, गाडगेनगर थाने के हेडकांस्टेबल सुरखेद राठोड का बडनेरा, गाडगेनगर थाने के हेडकांस्टेबल महेंद्रसिंह येवतीकर का नागपुरी गेट, राजापेठ के हेडकांस्टेबल निवासराव घुगे का गाडगेनगर, नागपुरी गेट थाने के हेडकांस्टेबल दादू दहीकर का राजापेठ, बडनेरा के हेडकांस्टेबल रविंद्र यावले का गाडगेनगर, कोतवाली थाने के हेडकांस्टेबल प्रकाश मेश्राम का गाडगेनगर, कोतवाली के हेडकांस्टेबल बंडू बरडे का पुलिस मुख्यालय, नांदगांव पेठ के हेडकांस्टेबल ज्ञानेश्वर चवरे का पुलिस मुख्यालय, वलगांव के हेडकांस्टेबल सुनील मेटकर का राजापेठ, नांदगांव पेठ के हेडकांस्टेबल ज्ञानेश्वर चोरे का कोतवाली, वलगांव के हेडकांस्टेबल राजेश डहाके का फ्रेजरपुरा, वलगांव के पुलिस नायक नारायण कवाडे का कोतवाली, गाडगेनगर थाने के भारत वानखडे का राजापेठ, राजापेठ के रुपेश माहुरे का फ्रेजरपुरा, राजापेठ के रमेश बोके का नागपुरी गेट, राजापेठ के संदेश राठोड का खोलापुरी गेट, राजापेठ के मनोज कालबांडे का कोतवाली, राजापेठ के शंकर भगत का कोतवाली, नागपुरी गेट के सुधीर कवाडे का राजापेठ, नागपुरी गेट के गजानन नागे का वलगांव, फ्रेजरपुरा के संजय यादव का वलगांव, फ्रेजरपुरा के म. सादीक म. हसन का राजापेठ, बडनेरा के राजेंद्र ढाले का फ्रेजरपुरा, बडनेरा के आशीष करपे का नागपुरी गेट, बडनेरा के दीपक सुंदरकर का फ्रेजरपुरा, बडनेरा के सागर सरदार का राजापेठ, वलगांव के राम बाकडे का बडनेरा, वलगांव के राजेंद्र पंडित का पुलिस मुख्यालय, वलगांव के निवृत्ति भांगे का राजापेठ, सुभाष खंडारे का बडनेरा, प्रमोद कलाने का पुलिस मुख्यालय, अशोक खांडेकर का कोतवाली, कोतवाली पुलिस थाने के राजेश यादव का वलगांव, संग्राम नाईक का बडनेरा, खोलापुरी गेट के सुधीर गायगोले का वलगांव, वलगांव के रामकृष्ण पवार का पुलिस मुख्यालय, फ्रेजरपुरा के दुलाराम देवकर का वलगांव, रविंद्र भिसे का वलगांव, गाडगेनगर के अमोल ढोके का राजापेठ, राजेश लामसे का राजापेठ, राजापेठ के हरीष चौधरी का फ्रेजरपुरा, संजय ढेरे का फे्रजरपुरा, प्रवीण भुगुल का फ्रेजरपुरा, विनोद झाडे का नागपुरी गेट, कमलेश शिंदे का पुलिस मुख्यालय, दिनेश भस्मे का पुलिस मुख्यालय, सचिन खडसे का नागपुरी गेट, हुशासिंह राठोड का फे्रजरपुरा, विजय भायनकर का फ्रेजरपुरा, मंगेश माहोरे का गाडगेनगर, नागपुरी गेट के रहीम कालीवाले का पुलिस मुख्यालय, शैलेंद्र कोहली का राजापेठ, संजय वानखडे का राजापेठ, नाजीमोद्दीन सैय्यद का खोलापुरी गेट, मंगेश शिंदे का राजापेठ, फ्रेजरपुरा के सागर निचडे का राजापेठ, प्रशांत गिरडे का राजापेठ, विजय राऊत का राजापेठ, विजय बहादुरे का राजापेठ, शैलेंद्रसिंह ठाकुर का बडनेरा, नीलेश जाधव का बडनेरा, शशिकांत शेलके का बडनेरा सहित अन्य १५ पुलिस कांस्टेबलों के तबादले किए गए है. इसी तरह एएसआई संजय बालापुरे का अपराध शाखा से पुलिस मुख्यालय, शहर यातायात शाखा पूर्व के मोहन सानप का वलगांव, यज्ञेश्वर अंबूलकर का पुलिस मुख्यालय, शहर यातायात शाखा पश्चिम के संभाजी केंद्र का पुलिय मुख्यालय, पूर्व शाखा के संजय गुलवाडे का पुलिस मुख्यालय, शाम यावद का दंगा नियंत्रक दल, शिवनाथ आंधले का नागपुरी गेट, प्रदीप सावरकर का वलगांव, पश्विम के ईश्वर राठोड का पुलिस मुख्यालय, सिद्धेश्वर गुटे का पुलिस मुख्यालय, राजेश नितनवरे का पुलिस मुख्यालय, पूर्व के विनोद राठोड का पुलिस मुख्यालय, रामदास जोंधले का पुलिस मुख्यालय, शाम सोलंके का पुलिस मुख्यालय, मलिा हेडकांस्टेबल रूपवती पवार का महिला कक्ष से यातायात शाखा पूर्व, नियंत्रण कक्ष की सारिका मस्के का पूर्व यातायात विभाग, मीरा राठोड का पूर्व यातायात विभाग,बडनेरा की उज्वला तायडे का कोतवाली सहित १० महिला पुलिस नायक अन्यत्र तबादला किया गया है. वहीं एलपीसी, डीएएसआई, डीएचसी, डीपीएन व डीपीसी कर्मचारियों के भी इधर से उधर तबादला किया गया है.
पुलिस हवालदार मेटकर का तबादला हुआ रद्द
बुधवार की शाम २०३ पुलिस कर्मचारियों के आयुक्तालय थाना क्षेत्रों में तबादले की सूची जारी किए जाने के बाद पुलिस आयुक्तालय की ओर से एक ओर पत्र जारी कर पुलिस हवालदार सुनील मेटकर का तबादला वलगांव पुलिस थाने से राजापेठ पुलिस थाने में की गई थीं. लेकिन उक्त कर्मचारी की सार्वत्रिक तबादलों के अनुसार वर्ष २०१९ में वलगांव से फ्रेजरपुरा थाने में इससे पूर्व की गई थीं. इसीलिए उनका वलगांव पुलिस थाने से राजापेठ में किए गए तबादले का आदेश रद्द किया गया है.