मुख्य समाचार

शहर पुलिस आयुक्तालय में २०४३ कोरोना संक्रमित

दस थाना क्षेत्रों में अब तक ६८ की हुई मौत

  • १४९८ को मिला डिस्चार्ज
  • एक्टिव पॉजीटिव मरीज ४७७

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – इस समय तक अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कार्यरत दस पुलिस थाना क्षेत्रों में कुल २०४३ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ६८ संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं १४९८ मरीज अब कोरोना पॉजीटिव टू कोरोना निगेटीव होकर कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज प्राप्त कर चुके है और इस समय ४७७ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कोरोना का सबसे पहला पॉजीटिव मरीज नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में ३ अप्रैल को पाया गया था, जिसकी पॉजीटिव रिपोर्ट आने से एक दिन पहले २ अप्रैल को ही अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इसके बाद नागपुरी गेट पुलिस थाना परिसर में शामिल इलाकों में एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने लगे और यह पूरा इलाका कोरोना के लिहाज से हॉटस्पॉट बन गया था. इसके साथ ही नागपुरी गेट थाना परिसर से सटे खोलापुरी गेट परिसर में भी इससमय कोरोना संक्रमण की समस्या ने विक्राल रूप ले लिया था. इस समय तक नागपुरी गेट थाना परिसर में कोरोना के कुल २०७ मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से १७ मरीजों की मौत हो चुकी है. यह शहर के अन्य पुलिस थाना क्षेत्रों की तुलना में सर्वाधिक संख्या है. वहीं इस थाना क्षेत्र अंतर्गत १४४ मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गये है और इस समय इस थाना क्षेत्र के ४६ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं दूसरी ओर खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में इस समय तक २६० कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ७ की मौत हो चुकी है और १७५ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. इस समय इस पुलिस थाना क्षेत्र में एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या ७८ है.

इस समय गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र कोरोना के लिहाज से हॉटस्पॉट बना हुआ है. जहां से सर्वाधिक ४५५ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से १४ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं ३५६ मरीजों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है तथा इस समय इस थाना क्षेत्र के ८५ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं दूसरी ओर राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक कोरोना के ४०७ मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ६ की मौत हो चुकी है और २९४ मरीजों को डिस्चार्ज मिल चुका है. साथ ही इस समय १०७ मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. उधर फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक कुल २७४ कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिनमें से ८ लोगों की मौत हो चुकी है. इस थाना क्षेत्र के २१० संक्रमित मरीजों को इलाज पश्चात अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है तथा ५६ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक कुल २५२ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ८ लोगों की मौत हो गयी है और २०५ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. इस थाना क्षेत्र के ३९ मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. इसके अलावा कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक ९६ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से ४ लोगों की मौत हो चुकी है और ५५ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है, वहीं इस थाना क्षेत्र के ३७ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. साथ ही नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक कोरोना के ५७ मरीज पाये गये. जिनमें से २ की मौत हुई और ३८ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिला. फिलहाल इस थाना क्षेत्र के १७ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. इसके अलावा वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक २९ कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिनमें से २ मरीजों की मौत हो गयी है और १९ मरीजोें को अस्पताल से डिस्चार्ज मिला है. इस थाना क्षेत्र के आठ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों पर कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. शहर आयुक्तालय अंतर्गत कोरोना का संक्रमण भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र में सबसे कम रहा. इस थाना क्षेत्र में अब तक केवल ६ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. जिसमें से २ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है और ४ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. इस थाना क्षेत्र में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से कोई मौत नहीं हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button