मुख्य समाचारयवतमाल

हेल्थ बीमे के नाम पर 21 लाख से ठगा

पांढरकवडा क्षेत्र की घटना

यवतमाल/ दि.18 – हेल्थ बीमे के नाम पर दिल्ली के तीन बदमाशों ने पांढरकवडा में रहने वाले रामभाऊ गेडाम को 21 लाख 76 हजार रुपयों से ठगे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पांढरकवडा पुलिस ने दिल्ली के करण सक्सेना सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पांढरकवडा में रहने वाले रामभाऊ गेडाम भुसावल रेलवे में नौकरी करते समय उन्होंने अपने बेटे योगेश के नाम पर साल 2009 में एलआईसी एजेंट अतुल राठोड के मार्फत टाटा एआईजी पॉलिसी के नाम पर स्वास्थ्य बीमा निकाला था. जिसमें शुरुआती दौर में पहला हफ्ता 15 हजार रुपए भरा. इसके बाद रामभाऊ गेडाम साल 2019 में सेवा से निवृत्त होने के बाद पांढरकवडा में रहने के लिए आया. पहला हफ्ता भरने के बाद सुनील शर्मा नामक व्यक्ति का रामभाऊ गेडाम को फोन आया और उसने पॉलिसी की रकम 1 लाख 50 हजार रुपए होने की बात कही, लेकिन वह निकालने के लिए पहले कुछ रकम जमा करने की जानकारी दी गई. जिसके बाद गेडाम ने सुनील शर्मा व्दारा दिये गए बैंक खाते में 10 हजार रुपए भरे. उसके बाद बदमाशों ने बीमे के पैसे बढते जाने की जानकारी देते हुए फिर से पैसे भरने के लिए कहा. जिसके बाद 2011 से 2018 के दरमियान 2 लाख रुपए बदमाशों व्दारा दिये गए विविध खातों में जमा किये गए. इसके बाद भी पैसे फिर से बढते जाने और बीता हफ्ता खाते में जमा करने की जानकारी दी गई. 25 अगस्त 2020 में बदमाशों ने वॉट्सएप व्दारा गेडाम को एक डीडी का फोटो भेजा, जिसमें 42 लाख 84 हजार 200 रुपयों की रकम का डीडी रामभाऊ गेडाम के नाम पर था. यह डीडी डाक के माध्यम से भेजने की जानकारी दी. जिससे गेडाम का बदमाशों पर भरोसा बैठ गया. इसके बाद गेडाम ने 26 नवंबर 2019 से 19 सितंबर 2020 के दरमियान बदमाशों व्दारा बताए गए बैंक खाते में 21 लाख 73 हजार 300 रुपए जमा कराये, लेकिन इसके बाद अब तक गेडाम को डीमांड ड्राफ्ट नहीं प्राप्त हुआ है. बदमाशों के नंबर पर फोन करने के बाद गेडाम को टालमटोल जवाब दिये जा रहे थे. धोखाधडी होने की बात ध्यान में आने पर उन्होेंने पांढरकवडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने सुनील सक्सेना, सुनील शर्मा, जसवंत सिंग करण सक्सेना पर धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button