अमरावतीमुख्य समाचार

शातिर बदमाशों से 21 लाख का माल किया गया जब्त

हरिओम कॉलोनी दिया था डकैती को अंजाम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – शहर के हरिओम कॉलोनी में बंद घर में डकैती को अंजाम देने वाले चारों बदमाशों के पास से 21 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
यहां बता दें कि हरिओम कॉलोनी में रहने वाले श्रीकृष्ण वाहुरवाघ के बंद घर के पिछले हिस्से का दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने सोने के आभूषण व दो लाख रुपयों की नगद पर हाथ साफ कर दिया था. इस समय श्रीकृष्ण वाहुरवाघ की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने धारा 457, 380 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरेापियों को हिरासत में लिया. उनके पास से 190 ग्राम वजन के सोने के आभूषण मूल्य 9 लाख 50 हजार रुपए, नगद 60 हजार रुपए, अपराध में उपयोग में लायी गई फोर व्हीलर नंबर एमएच 27/ एसी-3763 मूल्य 6 लाख कुल 16 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया. वहीं चौथे आरोपी प्रवीण पवार को 5 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं उसके पास से 92.960 ग्राम वजन के सोने के आभूषण मूल्य 4 लाख 90 हजार, नगद 10 हजार 400 रुपए के अलावा अपराध के रुपयों से खरीदी गई बजाज पल्सर मोटर वाहन मूल्य 37 हजार कुल 5 लाख 37 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया गया. इस मामले में अब तक 282.960 ग्राम वजन के सोने के आभूषण मूल्य तकरीबन 14 लाख 40 हजार, नगद 70 हजार 400, टाटा सफारी मूल्य तकरीबन 6 हजार व एक दुपहिया वाहन मूल्य 37 हजार कुल 21 लाख 47 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, नरेशकुमार मुंडे, पुलिस हवलदार जावेद समद, पुलिस नायक इजाज शहा, पुलिस कॉस्टेबल दिनेश नांदे ने की.

Back to top button