जय सियाराम नगर से 21 तलवार व 1 शॉट गन जब्त
ऑनलाइन हथियार बुलाकर अपराधियों को बेचे जा रहे थे
-
गाडगे नगर पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोचा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – इंडिया नाम का एक अॅप मोबाइल में डाउनलोड कर उसके जरीये ऑनलाइन हथियार मंगवाकर वह शहर के अपराधियों को बेचने वाले गिरोह का कल गाडगे नगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में जय सियाराम नगर में रहने वाले मुख्य अपराधी अक्षय प्रमोद इंगले को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर यशोदा नगर निवासी समीर सुनील निकोसे, संतोषी नगर निवासी मयुर दिपक चठ्ठार, बेलपुरा निवासी विक्की देवेंद्र बागडे और शोभा नगर निवासी सुरज काशिनाथ यादव को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अलग-अलग आकार व कीमत की 18 तलवारें जब्त की हैं तथा एक शॉट गन भी पुलिस ने जब्त की है. इस तरह कुल 51 हजार रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गाडगेनगर पुलिस टीम के डीबी स्कॉड के प्रमुख शेखर गेडाम को गुप्त सूचना मिली थीं कि जयसियाराम नगर में रहनेवाले अक्षय इंगले के घर के कमरे में तलावारें छिपाकर रखी हुई है. जिसके बाद डीबीे स्कॉड की टीम ने कार्रवाई करते हुए अक्षय इंगले के घर से दो बड़ी लोहे की तलावारें मूल्य 2400 रुपए व एक लोहे का बैरल रहनेवाली एयर पिस्टल मूल्य 1700 रुपए बगैर लाईसेंस रखते हुए पाया गया. डीेबी टीम ने उसे हिरासत में लिया, उसने बताया कि यह तलवारें उसने ऑनलाईन बुलवायी थीं. वहीं वह तलवारों की ऑनलाईन ऑर्डर देकर बेचता था. उसने समीर निकोसे, संतोषीनगर के गोलू उर्फ मयूर चढार, बेलपुरा निवासी देवेंद्र उर्फ विक्की बागडे को तलवारें बेचने की जानकारी दी. जिसके बाद डीबी टीम ने समीर निकोसे, गोलू चढार व देवेंद्र बागडे के पास से अलग-अलग आकारवाली 18 तलवारें व आरोपी सूरज यादव के घर से एक तलवार सहित 21 तलवारें जब्त की व एक एयर पिस्टल समेत 51 हजार रुपयों का माल जब्त किया. गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ आर्म एक्ट की धारा 3/25 ,4/25 के तहत कार्रवाई की. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, सहायक आयुक्त डोमरे, गाडगेनगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोलेे, डीबी टीम के शेखर गेडाम, सुभाष पाटिल, रोशन वर्हाडे, उमेश भोपते, जयसेन वानखडे, चालक पांडूरंग बुधवंत ने की.
-
अक्षय दो वर्ष से करता था हथियार बिक्री
इस बीच खबर मिली है कि अक्षय इंगले यह पिछले 2 साल से ऑनलाइन हथियार बुलाकर वह अपराध जगत में उभरने वाले अपने मित्रों को बेचता था. अक्षय के पास अच्छे डिझाइन की तलवारे रहने से शहर के कुछ अपराधिक तत्व के युवम उसके पास से तलवारे खरीदते थे. उसका यह व्यवसाय पिछले 2 वर्षों से चल रहा था. इस कारण शहर की हथियार बिक्री के व्यवसाय में एक अलग पहचान निर्माण हुई थी. वहीं अक्षय स्वयं अपराधिक तत्व का है. उसपर दफा 324 व 307 के तहत अपराध दर्ज है.
-
उभरते अपराधियों को टटोलकर होती थी बिक्री
विशेष बात यह है कि पिछले कुछ वर्षों से 18 से 25 की आयुगुट के युवक अपराध जगत में उभर रहे है. शहर में कुछ हत्या जैसे संगीन अपराधों में गिरफ्तार हुए युवाओं की उम्र को देखने पर यह स्पष्ट होता है. ऐसे ही मोहल्ले में दादागिरी करने वाले उभरते अपराधियों को घेरकर उन्हें 4 से 5 हजार रुपए में यह तलवार बेची जाती थी. इस तरह के ग्राहक तलाशने में अक्षय को और किसकी मदत मिलती थी, इसका पता गाडगे नगर पुलिस लगा रही है.
-
फारेन्सिक लैब भेजी जाएगी शॉट गन
गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले के अनुसार तलवार के साथ जब्त की गई शॉट गन की बनावट पिस्तौल समान रहने से अक्षय ने शॉट गन का इस्तेमाल इससे पहले कही किया तो नहीं इसका पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है. जब्त शॉट गन जांच के लिए फारेन्सिक लैब भेजी जाएगी, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया है.