अमरावतीमुख्य समाचार

210 किलो गौमांस किया गया जप्त

दो आरोपियों को लिया गया हिरासत में

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – गौवंश की कटाई कर गौमांस की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को शिरखेड़ पुलिस और पुलिस मुख्यालय के दंगा नियंत्रक टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मंगलवार की शाम हिरासत में लिया.
जानकारी के अनुसार शिरखेड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिध्दपुर में गौवंश की कटाई कर गौमांस की बिक्री की जा रही है. इस सूचना के आधार पर शिरखेड़ पुलिस के अलावा पुलिस मुख्यालय की दंगा नियंत्रण टीम ने रिध्दपुर में जाकर गौवंश की कटाई करने वाले कारखाने पर छापामार कार्रवाई की. उसके बाद कसाबपुरा में रहने वाले इजराइल खान रसुल खान (42) व सद्दाम हुसेन अब्दुल सादीक (29) को घर से अवैध रुप से गौवंश का कत्ल कर गौमांस बेचते हुए हिरासत में लिया. उनके पास से 210 किलो गौमांस के अलावा मवेशियों की कटाई के लिये उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री आदि कुल 1 लाख 27 हजार रुपए का माल जप्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिबालाजी एन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में शिरखेड़ के थानेदार केशव ठाकरे के अलावा पुलिस कर्मचारी मनोज टप्पे,श्यामसिंग चुंगडा,निलेश देशमुख, अनुप मानकर, छत्रपति करपते, रामेश्वर इंगोले, उमेश कुंभेकर, अमित आवारे, समीर मानकर के अलावा पुलिस मुख्यालय की दंगा नियंत्रण टीम नं. 3 ने की.

Related Articles

Back to top button