
चिपलून/दि.14– ग्रामपंचायत के चुनाव के नतीजो ने बता दिया कि प्रदेश में जनता महायुति को अपना चुकी है. जनता को भरोसा हो चला है कि महायुति के राज में विकास तीव्रता से होगा. इसलिए अब विधानसभा के 215 विधायक और महाराष्ट्र में लोकसभा के 45 स्थानों पर महायुति विजयी होगी. यह दावा मंत्री उदय सामंत ने किया. उद्योग मंत्री और रत्नागिरी जिले के संपर्क मंत्री सावंत ने सोमवार को यहां अनेक विकास कार्यो के भूमिपूजन पश्चात मीडिया से बातचीत में कहा कि 2323 ग्रापं सीटों में से 1400 सरपंच महायुति के चुने गए हैं. अन्य 450 में से 250 सरपंच मुख्यमंत्री शिंदे के संपर्क में है. ऐसे ही भाजपा और राकांपा के भी संपर्क में है. जिससे महायुति की ताकत बढी है. विकास कार्य तत्परता से हो रहे हैं. फंड की कमी नहीं होने दी जा रही. उद्योग मंत्री ने कहा कि लोकसभा की पिच महायुति के लिए आसान हो गई है.