अमरावतीमुख्य समाचार

आसेगांव मोहना सर्कल के लिए 22.51 करोड मंजूर

विधायक बच्चू कडू के प्रयास रंग लाए

अमरावती/दि.6 – बजट अधिवेशन में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के अनुसार आज विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू भी उपस्थित थे. इस समय विधायक बच्चू कडू ने पूरी प्रखरता के साथ यह तथ्य उठाया कि, उनके निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत चांदूर बाजार तहसील के आसेगांव व तलेगांव मोहना सर्कल को अतिवृष्टि से हुए नुकसान की एवज में सहायता राशि देने से वंचित रखा गया है. जिस पर विस्तृत चर्चा करते हुए 22 करोड 51 लाख रुपए मंजूर किए गए. साथ ही आर्थिक वर्ष 2021-22 के दौरान अमरावती जिले में अतिवृष्टि व ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान हेतु नुकसान के चलते भेजे गए सहायता राशि के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई. जिसके चलते 30 अप्रैल तक 91 करोड रुपए मंजूर किए गए. जिसके लिए विधायक बच्चू कडू ने राज्य सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

Back to top button