22 जन. को राज्य में घोषित किया जाए सार्वजनिक अवकाश
विधायक प्रवीण पोटे ने उठाई मांग
अमरावती /दि.6– आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या नगरी में प्रभू श्रीराम मंदिर के लोकार्पण तथा रामलला विराजमान मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के समाारोह का विविध चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. समूचे देश में इस ऐतिहासिक क्षण के लिए जबर्दस्त उत्साह है और 22 जनवरी को देश भर में दीपावली वाला माहौल रहेंगे. साथ ही इसे राष्ट्रीय पर्व भी घोषित किया गया है. अत: राज्य के सभी शालेय व महाविद्यालयीन विद्यार्थी भी अपने-अपने घरों में रहकर टीवी स्क्रीन पर इस ऐतिहासिक पल को देख सके. इस हेतु आगामी 22 जनवरी को राज्य में सरकारी छुट्टी घोषित की जाए. साथ ही प्रतिवर्ष 22 जनवरी को इस ऐतिहासिक पल की स्मृति में सरकारी अवकाश रखा जाये, इस आशय की मांग का निवेदन पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम भेजे गये पत्र में किया गया है.
सीएम शिंदे के नाम लिखे गये इस पत्र में पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना और रामलला विराजमान की मूर्ति स्थापना को लेकर समस्त विश्व में बसे सनातनियों द्वारा सैकडों वर्षों से प्रतिक्षा की जा रही थी और यह प्रतिक्षा अब आगामी 22 जनवरी को खत्म होने जा रही है. ऐसे में यह क्षण अपने आप में ऐतिहासिक महत्व और राष्ट्रीय पर्व का दर्जा रखता है. जिसके साथ समाज के सभी घटकों का जुडाव बेहद आवश्यक है. चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला विराजमान की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा करेंगे और उस समय सभी न्यूज चैनलों पर इस ऐतिहासिक क्षण का सीधा प्रसारण भी होगा. जिसे हर कोई देख सके. इस हेतु यह जरुरी है कि, आगामी 22 जनवरी को सरकारी अवकाश रखा जाये. साथ ही राम मंदिर लोकार्पण व प्राणप्रतिष्ठा को राष्ट्रीय पर्व घोषित करते हुए प्रतिवर्ष 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाये.