अमरावती/दि.१९ – कोविड महामारी के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन में भी शहर के कुछ इलाकों में चोरी-छिपे तरीके से प्रतिष्ठान शुरू रहने की जानकारी मिलते ही मनपा के उपायुक्त रवि पवार के नेतृत्व में बाजार व लाईसेंस विभाग की टीम ने प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई आरंभ की है.
बुधवार को जोन नंबर ५ में मनपा व नागपुरी गेट पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बबलू मेन्स वेयर, लाला मेन्स वेयर, वली मेन इन ब्ंैरड, पारेवाला एल्यूमिनियम, ताज रेडियम वर्क, सैलानी पान भंडार, दानिश टी स्टॉल, राज कैफे, सरताज बेकरी, पटेल रबर स्टैम्प, एम.के. हार्डवेयर, झम-झम मोबाईल, म्यूजिक शॉक, स्टार सलून, जे.के. सीमेंट डिपो, मशीन क्लाथ सेंटर, लुमन किडस वेयर, ताज इलेक्ट्रीक एंड पाईप्स, सोनी शॉप, अक्स कुलर, पारस किराणा, नदीम कटपीस सेंटर दुकानें शुरू रहने पर उनको सील करने की कार्रवाई की गई.
यह कार्रवाई उपायुक्त रवि पवार के नेतृत्व में सहायक आयुक्त तौसीफ काजी, पशुशल्यचिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, अतिक्रमण विभाग प्रमुख अज य बन्सेले, बाजार परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी संजय गंगात्रे, बाजार परवाना विभाग के कर्मचारी, अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी, पशु विभाग के कर्मचारी, जोन नंबर पांच के कर्मचारी व नागपुरी गेट पुलिस ने संयुक्त रूप से की.