महाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र के लिए 2 लाख करोड के 225 प्रकल्प मंजुर

पीएम मोदी ने की बडी घोषणा

मुंबई/दि.3- केंद्र सरकार द्वारा स्टार्टअप् व लघु उद्योगों को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि देश के युवा अपना कौशल्य प्रदर्शित कर सके. सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के चलते ही दलितों, आदिवासियों व महिलाओं को समान रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र के लिए 2 लाख करोड रूपये की लागतवाले 225 प्रकल्पों को मंजुर किया गया है. जिससे महाराष्ट्र में विकास का नया दौर शुरू होगा. इस आशय की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई.
मुंबई में आयोजीत रोजगार सम्मेलन में नियुक्ती पत्रों का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, विगत आठ वर्ष के दौरान 8 करोड महिलाएं सेल्फ-हेल्थ ग्रुप के साथ जुड गई है. जिन्हें साढे पांच लाख करोड रूपयों की सहायता दी जा चुकी है. इसके साथ ही इस ग्रुप से जुडी महिलाएं अब अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, आज समूचे देश में सरकार द्वारा मुलभूत सुविधाओं, सूचना व तकनीक सहित अन्य क्षेत्रोें में बडे पैमाने पर निवेश कर रही है. जिसकी वजह से रोजगार के नये-नये अवसर उपलब्ध हो रहे है. महाराष्ट्र में 2 लाख करोड से अधिक रूपयों के 225 प्रकल्प मंजुर किये गये है. जिसमें से कई प्रकल्पों पर काम चल रहा है. और कुछ प्रकल्पों का काम शुरू किया जानेवाला है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में रेल्वे के लिए 75 हजार करोड रूपये तथा रास्ते विकास प्रकल्प के लिए 50 हजार करोड रूपये की निधी दी जायेगी. इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा मुलभूत सुविधाओं पर खर्च किये जाने के चलते रोजगार के लाखों अवसर निर्माण होते है और भविष्य में महाराष्ट्र में भी युवाओं के लिए रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध होंगे.

Related Articles

Back to top button