23 शिकायतकर्ताओं को लौटाया गया चोरी का जब्त माल
14 लाख 72 हजार 250 रुपयों का माल किया गया रिकव्हर
-
राजापेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – राजापेठ थाना क्षेत्र में आने वाले अलग अलग परिसर में चोरी, डकैती, छिना झपटी, चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के पास से पुलिस ने तकरीबन 14 लाख 72 हजार 250 रुपयों का माल रिकवर किया है. यह माल शिकायतकर्ताओं को लौटाने की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है. आज राजापेठ पुलिस की ओर से 23 शिकायतकर्ताओं को चोरी का रिकवर किया गया माल वितरित किया गया.
बता दें कि, राजापेठ पुलिस थाने में साल 2009 में चंदा उमाले के घर से अज्ञात चोरों ने सोने के आभूषण पर हाथ साफ किया था. जिसमें से 6 ग्राम 600 मिली सोना मूल्य 33 हजार रुपए का माल लौटाया गया. इसी तरह कंवर नगर निवासी राजकुमारी कटारिया को 11 हजार 500 रुपए मूल्य के 2.3 ग्राम सोना, पटेल नगर निवासी बनवारी अग्रवाल को 50 हजार रुपए मूल्य की 10 ग्राम सोने की अंगुठी, बूटी प्लाट निवासी अनिल गुप्ता को कोर्ट के आदेश पर 5200 रुपए मूल्य के 13 चांदी के सिक्के, शारदा नगर निवासी सुधा अनिल तिवारी को 75 हजार रुपए मूल्य की 15 सोने की लगड, गोपाल नगर निवासी एकनाथ बोंडे को 2 लाख 95 हजार रुपए मूल्य के 49 ग्राम सोने की रवा, नंदनवन कॉलोनी निवासी वैजयंती मेटकर को 70 हजार रुपए मूल्य के 14 ग्राम सोने का रवा, सरोज कॉलोनी निवासी प्रकाश सुर्यवंशी को 20 हजार रुपए मूल्य के 4 ग्राम सोने का रवा, गणेश नगर निवासी बननराव निवाने को 25 हजार रुपए मूल्य 5 ग्राम सोने की अंगुठी, जयराम नगर निवासी दिनेश पोकले को 1 लाख 45 हजार मूल्य का 29 ग्राम का सोने का रवा, हमालपुरा में रहने वाली सुंदराबाई शिंदे को 10 हजार रुपए मूल्य की 2 ग्राम की सोने की पोत, मारोती नगर में रहने वाली पार्वताबाई ठाकूर को 12 हजार 500 रूपये मूल्य का 2.5 ग्राम सोने का टूकडा, रमाबाई हरडे को 2500 रुपए मूल्य का 0.5 ग्राम सोने का टूकडा, विनयकुमार नागलकर को 10 हजार रुपए मूल्य का 2 ग्राम सोना, अविनाश शिरसागर को 1 लाख 60 हजार रुपए मूल्य का 32 ग्राम सोना, शंकर नगर निवासी मोनिया कुमार कटारियां को 2 लाख 31 हजार 350 रुपए मूल्य का 46.270 ग्राम सोना, राजेश सावलकर को 1 लाख 10 हजार मूल्य का 22 ग्राम सोना, मिलिंद विजयकर को 75 हजार रुपए मूल्य का 15 ग्राम सोना, निखिल सवालाखे को 8 हजार 700 रुपयों की नगद, नितीन साहू को 10 हजार रुपये मूल्य की 5 ग्राम की अंगुठी, डॉ.राजेश श्रीराव को 15 हजार मूल्य का 3 ग्राम सोना, अनुराग देशमुख को 40 हजार रुपए मूल्य की 8 ग्राम सोने की लगड व देउरवाडा निवासी राम जोशी को 57 हजार 500 रुपए मूल्य का 11.5 ग्राम सोने की लगड लौटाई गई.