झिरी मंदिर में 23 से दत्त जयंती सप्ताह
संस्थान ने कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों को किया लागू
-
सोशल डिस्टंसिंग के साथ होगी दर्शन सुविधा
-
इस बार भोजन व्यवस्था व महाप्रसाद रद्द
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – इस समय चहुंओर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा व्याप्त है. जिसके मद्देनजर झिरी स्थित दत्त मंदिर में कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए दर्शन की व्यवस्था शुरू की गई है. साथ ही आगामी 23 दिसंबर से शुरू होने जा रहे है दत्त जयंती सप्ताह में भी सभी नियमों का पालन करते हुए ही दर्शन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस संदर्भ में मंदिर संस्थान की ओर से कहा गया है कि, सरकार के निर्देशानुसार कई लोगोें द्वारा एक ही स्थान पर एकजूट होकर कार्यक्रम करने पर प्रतिबंध है. ऐसे में सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस नियम का पालन करना अनिवार्य है.
इस वर्ष दत्त जयंती 29 दिसंबर को पड रही है. जिसके चलते प्रति वर्ष आयोजीत किये जानेवाले दत्त जयंती सप्ताह का आयोजन 23 से 30 दिसंबर तक चलेगा. इस कालावधी के दौरान सभी भाविक भक्तों को कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमोें के तहत ही दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके तहत सभी भाविक श्रध्दालु प्रात: 8 से रात 9 बजे तक सोशल डिस्टंसिंग एवं मास्क संबंधी नियमों का पालन करते हुए देवदर्शन कर पायेंगे. मंदिर परिसर के भीतर हार-फुल, प्रसाद व नरियल आदि वस्तुएं लाने पर मनाई की गई है. साथ ही मंदिर के भीतर भी तीर्थ व प्रसाद के वितरण को मना किया गया है. मंदिर में प्रवेश करते समय मुख्य प्रवेश द्वार पर उपलब्ध कराये गये सैनिटाईजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. साथ ही दर्शन होने के बाद तुरंत ही मंदिर परिसर से बाहर निकलना होगा. इस समय मंदिर में दोनों समय के भोजन की व्यवस्था बंद रखी गयी है. साथ ही महाप्रसाद का आयोजन भी रद्द किया गया है. हालांकि श्री गुरूचरित्र का पारायण करने की व्यवस्था व सुविधा उपलब्ध है. जिसके लिए विस्तृत जानकारी हेतु 9822726134 इस मोबाईल क्रमांक पर संपर्क किया जा सकता है. इस आशय की जानकारी ब्रह्मयोगी श्री सीताराम महाराज टेंभे संस्थान दत्त मंदिर के विश्वस्तों द्वारा दी गई है.