23 टन क्षमतावाला ऑक्सिजन टैंक पहुंचा शहर
आज सुपर स्पेशालीटी परिसर में होगा इंस्टॉलेशन
-
भविष्य की जरूरतों के लिहाज से उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था
-
अब मरीजों को ऑक्सिजन की किल्लत का सामना नहीं करना पडेगा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.13– विगत दिनों एक ऐसा भी समय आया था, जब अमरावती शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती जाने की वजह से बडे पैमाने पर कृत्रिम ऑक्सिजन गैस की जरूरत पड रही थी. और मांग के अचानक बढ जाने की वजह से आपूर्ति का समीकरण गडबडा गया था. ऑक्सिजन की इस किल्लत की स्थिति को देखते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा जिलाधीश शैलेश नवाल की पहल पर स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में लिक्वीड ऑक्सिजन प्लांट (Liquid oxygen plant) शुरू करने का निर्णय लिया गया और आवश्यक कदम उठाये गये. जिसके चलते मंगलवार 13 अक्तूबर को सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 23 टन क्षमतावाले ऑक्सिजन टैंक का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है. यह फ्रान्स की कंपनी द्वारा निर्मित यह ऑक्सिजन टैंक बीती रात ही गुजरात के बडौदा से निकलकर कडी सुरक्षा के बीच अमरावती तक पहुंचा है और मंगलवार की सुबह से सुपर स्पेशालीटी अस्पताल परिसर में इस टैंक को स्थापित करने का काम विशेषज्ञों की देखरेख में शुरू किया गया है, जो देर शाम तक पूरा हो जायेगा, ऐसी उम्मीद है.
इस संदर्भ में प्रशासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, इस ऑक्सिजन टैंक से एक समय में करीब 3 हजार ऑक्सिजन सिलेंडर भरे जा सकते है और सामान्य दिनों में इस टैंक में जमा किये गये लिक्वीड ऑक्सिजन से करीब 10 से 12 दिनों का स्टॉक उपलब्ध करवाया जा सकेगा. इस समय यद्यपि कोरोना संक्रमितों की संख्या घट गयी है और पहले की तरह कृत्रिम ऑक्सिजन की जरूरत नहीं पड रही, लेकिन यदि भविष्य में दोबारा ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती, तो यह प्लांट उस समय किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा.
इस संदर्भ में जिलाधीश शैलेश नवाल ने बताया कि, मंगलवार को सुपर स्पेशालीटी अस्पताल परिसर में ऑक्सिजन टैंक का इंस्टॉलेशन होने के बाद आठ दिन पश्चात टैंक में लिक्वीड ऑक्सिजन डालकर उसका टेस्टिंग किया जायेगा. इस समय यदि टैंक से सिलेंडरों में सही तरीके से ऑक्सिजन ट्रान्सफर होता है और उसमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती, तो इस इसे नियमित रूप से शुरू कर दिया जायेगा. अन्यथा कोई दिक्कत या खामी आने पर उसे दूर करते हुए अक्तूबर माह के अंत तक यह प्लांट शुरू होगा.
-
पीडीएमसी व इर्विन में भी जल्द लगाये जायेंगे ऑक्सिजन टैंक
सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 23 टन की क्षमतावाला ऑक्सिजन टैंक लगाये जाने के साथ ही आगामी समय में स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल और पीडीएमसी अस्पताल में भी 6-6 टन की क्षमतावाले ऑक्सिजन टैंक लगाये जायेंगे, ताकि इन दोनों अस्पतालों में भी वहां के जरूरतों के लिहाज से 8 से 10 दिन की ऑक्सिजन का स्टॉक उपलब्ध हो.