अमरावतीमुख्य समाचार

23 को जिले में बंद रहेंगे सभी ज्वेलरी शॉप

 हॉल मार्किंग प्रक्रिया की मनमानी के खिलाफ की जायेगी ‘ज्वेलर्स टोकन स्ट्राईक

  • जिले के 500 आभूषण विक्रेता होंगे हडताल में शामिल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा देश में हॉल मार्किंग प्रक्रिया को मनमाने ढंग से लागू करने के विरोध में ज्वेलर्स शॉप संचालकों यानी आभूषण विक्रेताओं द्वारा आगामी सोमवार 23 अगस्त को ‘ज्वेलर्स टोकन स्ट्राईक’ की जा रही है. जिसके चलते सोमवार को अमरावती जिले में स्थित 500 से अधिक ज्वेलरी शॉप पूरी तरह से बंद रहेंगे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अमरावती सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली तथा सचिव सीमेश श्रॉफ ने बताया कि, सराफा व्यवसायियों द्वारा हॉल मार्किंग का तो स्वागत किया जाता है, लेकिन हॉल मार्किंग यूनिक आयडी को वे स्वीकार नहीं कर सकते, क्योंकि यह आभूषणों को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करती. बल्कि इस प्रक्रिया की वजह से सराफा उद्योग में इंस्पेक्टर राज आयेगा. साथ ही नई मार्किंग प्रणाली के तहत आभूषणों की हॉल मार्किंग में काफी अधिक समय बर्बाद होगा. जिससे आभूषण विक्रेताओं को काफी नुकसान का सामना भी करना पडेगा और ग्राहकों को भी काफी परेशानियां उठानी पडेगी. ऐसे में इस हडताल के जरिये आभूषण विक्रेताओं व सराफा व्यवसायियों द्वारा हॉल मार्किंग पर टास्क फोर्स को जवाब दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button