अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस व्दारा भिडे की गिरफ्तारी हेतु 24 घंटे का अल्टीमेटम

सीपी को निवेदन, राजकमल पर जोरदार प्रदर्शन, सैकडों की मौजूगी

अमरावती/दि.29– श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के प्रमुख संभाजी भिडे गुरुजी व्दारा गत गुरुवार बडनेरा रोड के जय भारत मंगल कार्यालय में दिए गए प्रक्षोभक भाषण को लेकर कांग्रेस ने आज न केवल राजकमल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया, बल्कि डीसीपी विक्रम साली को भिडे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की. अन्यथा आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी भी दी. डीसीपी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में विधायक एड. यशोमति ठाकुर, शहर अध्यक्ष नीतिराज शेखावत उर्फ बबलू, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, मिलिंद चिमोटे, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, जिला अध्यक्ष बबलू उर्फ अनिरुद्ध देशमुख, महिला अध्यक्ष डॉ. अंजली ठाकरे, आसीफ तवक्कल का समावेश रहा. इन लोगों ने 71 साल के मनोहर कुलकर्णी उर्फ संभाजी भिडे के विरुद्ध औपचारिक शिकायत भी सिटी कोतवाली में दी.
* क्या है शिकायत में
चार पेज की शिकायत में कहा गया कि संभाजी भिडे ने जाहीर सभा लेकर महात्मा गांधी और उनके माता-पिता के बारे में गलिच्छ भाषा का उपयोग कर अपमानजनक वक्तव्य किया है. इसलिए उन पर संबंधित धाराओं के तहत तत्काल कार्रवाई की जाए. यह भी कहा गया कि संभाजी भिडे को कडी सजा दी जाए. गांधीजी का जन्म 2 अक्तूबर 1869 को हुआ था. उस समय संभाजी भिडे का कोई अस्तित्व नहीं था. उस समय तो वे अपनी मां के पेट में भी न थे. उन्होंने यह झूठी बातें जानबूझकर करने और गांधीजी का अपमान करने के लिए कहने का आरोप कांगे्रस ने लगाया है. यह बातें समाज में द्बेष फैलाकर जनता को भडकाने, शांति भंग करने के उद्देश्य से किए जाने का आरोप भी पार्टी ने लगाया.
* राजकमल पर आंदोलन
आयुक्तालय पर मोर्चा ले जाने से पहले कांग्रेस ने राजकमल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. भिडे के खिलाफ नारे लगाते हुए कांगे्रसजन भी मर्यादा को पार कर देने का नजारा कदाचित पहली बार नजर आया. इस कदर कांग्रेसी गुस्से में थे. आंदोलन में विधायक बलवंत वानखडे, अशोक डोंगरे, संजय वाघ, सतीश मेटांगे, राजेंद्र सुरोशे, हरिभाउ उईके, अनिल चव्हाण, संदीप ठेंगरे, अथर्व इंगले, कपिल गवई , राजू घेडे, वेदांत हिवराले, प्रभाकर सुरजुसे, बालू भेंडारकर, विजय खंडारे, सुरेश कनोजिया, संजय बोबडे, अतुल कालबांडे, प्रा. बी.टी. अंभोरे, राजीव केचे, देविदास कांबले, मोहम्म साबिर, शाहिन शाह, सोनू कोराट, धीरज हिवसे, दिनेश खोडके, रफीक भाई चीकूवाले, अजीन भाई ठेकेदार, बाबू अमृतकर, दिनेश शेटे, प्रकाश शिरभाते, बालासाहब घोंगडे, हुसैन बगदादी, संकेत कुलट, गजानन लडके, रशीद पठान, गजानन जाधव, सुभाष देशमुख, राजू सोलंके, अनिला काझी, प्रभाकर वालसे, सलीम मीरावाले, एड. जीया खान, गोपाल हिवराले, सलीम बेग, विजय आठवले, विजय वानखडे, नंदकिशोर कुईटे, विजय शिंदे, मुन्ना राठोड, नितिन देशमुख, डॉ. अंजली ठाकरे, शिल्पा राउत, वंदना कंगाले, आशा अघम, योगिता गिरासे, सुजता झाडे, वंदना थोरात, शोभा शिंदे, सुचिता वनवे, कीर्तिमाला चौधरी, संगीता शेलोकार, अर्पणा मकेश्वर, मनाली तायडे, अंजली उघडे आदि का समावेश रहा.

* भिडे और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी
कांग्रेसियों ने पहली बार जमकर गालीगलौच युक्त नारेबाजी की. जिसमें
‘भाजपा के भरोसे कूदता हैं, संभाजी भिडे… हैैं, या भिडेच करायच काय, खाली मुंडक वरती पाय, बीजेपी के औलाद को, जूते मारो सालों को’ जैसे नारे लगाकर वातावरण गर्म कर दिया था.

Back to top button