नागपुर/दि. 14– प्रदेश में 12 लाख 70 हजार यंत्रमाग है. रोजगार निर्मिती में उनका बडा योगदान है. सरकार ने राज्य में 24 लाख 58 हजार महिलाओं को साडी देने का निर्णय किया है. इससे यंत्रमाग यूनिट को काम मिलने जा रहा है. आगामी संक्रांति से होली दौरान साडी भेंट दी जाएगी. उसी प्रकार यंत्रमाग धारकों की समस्या हल करने अध्ययन गट स्थापित किया जाएगा. विधायक रईस शेख की ध्यानाकर्षण सूचना का मंत्री चंद्रकांत पाटिल उत्तर दे रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी बातों का अध्ययन कर सरकार ने 5 वर्षो के लिए वस्त्रोद्योग नीति घोषित की है. उसी आधार पर इनकी भी समस्या हल की जाएगी. बिजली में प्रतियूनिट 75 पैसे की रियायत दी जा रही है. ऐसे ही ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज सरकार देगी. गारमेंट उद्योग से चर्चा कर निर्णय होगा.