महेश भवन के कोविड अस्पताल में हुए २४ मरीज भरती
-
१२ डॉक्टरों सहित ४० से ५० लोगों का मेडिकल स्टाफ सेवा हेतु तैनात
-
डॉ. अरूण हरवानी की अगुआई में शुरू हुआ मरीजों का इलाज
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.२४ – स्थानीय बडनेरा रोड स्थित महेश भवन (Mahesh Bhavan) में मनपा प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने के बाद शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. अरूण हरवानी (Dr. Arun Harwani) द्वारा निजी कोविड अस्पताल शुरू कर दिया गया है. जहां पर इस समय २४ कोरोना संक्रमित मरीज भरती होकर अपना इलाज करवा रहे है. बता दें कि, इस निजी कोविड (Covid19) अस्पताल हेतु महेश भवन के कमरों में ४८ बेड की व्यवस्था की गई है. यहां पर कमरे काफी बडे-बडे रहने की वजह से यदि कोई मरीज किसी अन्य मरीज के साथ कमरा शेयर करना चाहे, तो रूम शेयरिंग की व्यवस्था उपलब्ध है. इसके साथ ही महेश भवन की उपरी मंजील पर चार से पांच वेेंटिलेटर (Ventilator) की व्यवस्था की गई है और निचली मंजील स्थित हॉल में ३० बेड का आयसीयू बनाया गया है. इस अस्पताल में चौबीसौ घंटे ४० से ५० लोगों का स्टाफ मरीजों की सेवा के लिए तैनात किया गया है. जिनमें १० से १२ डॉक्टरों का समावेश है. इसके तहत यहां पर डॉ. अरूण हरवानी (Dr. Arun Harwani) सहित डॉ. स्वप्नील रूद्रकार, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. उज्वल वानखडे, डॉ. संतोष राउत, डॉ. हेमंत पटेल व डॉ. नवेद खान आदि विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है. इस निजी कोविड अस्पताल में सरकार की ओर से तय की गई दरों के अनुसार ही मरीजों से इलाज का शुल्क लिया जायेगा
.
-
रंगोली पर्ल में कल से खुलेगा कोविड अस्पताल
इसके अलावा स्थानीय नवाथे रोड स्थित होटल रंगोली पर्ल (Rangoli Pearl) में निजी कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) खोलने को लेकर मनपा प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई है. रंगोली पर्ल में निजी कोविड अस्पताल खोलने हेतु डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. स्वप्नील भूताड, डॉ. तानाजी अर्डक व डॉ. अनिल रोहणकर इन पांच डॉक्टरों द्वारा मनपा प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी, जिसे मनपा प्रशासन द्वारा अपनी मंजूरी प्रदान कर दी गई. ऐसे में अब मंगलवार से इस निजी कोविड अस्पताल में मरीजों को भरती करने व उनका इलाज करने का काम शुरू किया जायेगा.