शेगांव में 24 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
अमरावती के सुपर हॉस्पिटल में था जनरेटर ऑपरेटर
बुलढाणा/दि.4 – समीपस्थ शेगांव के रोकडिया नगर में रहने वाले स्वप्निल पाटिल नामक 24 वर्षीय युवक ने आज अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय स्वप्निल के माता-पिता व छोटा भाई कहीं बाहरगांव गए हुए थे और स्वप्निल अपने घर पर अकेला ही था.
जानकारी के मुताबिक स्वप्निल के मामा रतनसिंह पाटिल शेगांव के ही व्यंकटेश नगर में रहते है. जिनके घर पर पहुंचकर स्वप्निल के दो दोस्तों ने रोते-रोते बताया कि, जब वे स्वप्निल से मिलने जब वे स्वप्निल से मिलने उसके घर गए तो स्वप्निल सिलिंग फैन से साडी के जरिए बनाए गए फंदे पर लटका दिखा. यह जानकारी मिलते ही रतनसिंह पाटील ने तुरंत स्वप्निल के घर पर जाकर देखा और जानकारी सही रहने पर इसकी सूचना शेगांव शहर पुलिस स्टेशन को दी. पता चला है कि, स्वप्निल के पिता अनिल पाटिल निजी वाहन चालक के तौर पर काम करते है. वहीं खुद स्वप्निल भी अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में जनरेटर ऑपरेटर के तौर पर काम किया करता था. स्वप्निल द्बारा आत्महत्या की जाने की वजह अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.