25 मरीज वेंटीलेटर पर, 306 आयसीयू तथा 398 ऑक्सीजन बेड पर
-
जिले में कोरोना मरीजों के लिए 2798 बेड का इंतजाम
-
1249 बेड पर हैं मरीज भर्ती, 1549 बेड हैं अब भी रिक्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 25 – जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा कोविड अस्पतालों व हेल्थ केयर सेंटरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही मरीजों को भर्ती करने हेतु वेंटीलेटर, आयसीयू तथा ऑक्सीजन बेड सहित सामान्य बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, जिसके तहत जिले में इस समय कुल 2798 बेड उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें से 1249 बेड पर मरीजों को भर्ती करते हुए उनका इलाज किया जा रहा है, वहीं इस समय 1549 बेेड रिक्त पड़े हैं.
इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य महकमे की ओर से उपलब्ध कराए गये आंकड़ो के मुताबिक जिले में वेंटीलेटर की सुविधावाले 138 बेड उपल्बध हैं, जिनमें से 25 बेड पर मरीज भती हैं और 111 वेंटीलेटर बेड रिक्त है. वहीं आयसीयू बेड की संख्या 398 है, जिसमें से 306 बेड पर मरीज भर्ती हैं और 92 बेड रिक्त है. इसी तरह ऑक्सीजन बेड की संख्या 588 है, जिसमें से 402 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है और 186 बेड रिक्त पड़े हैं. इसके अलावा कोविड अस्पतालों व हेल्थ केयर सेंटरों में 407 जनरल बेड की सुविधा उपलब्द है, जिनमें से 246 बेड पर मरीज भर्ती हैं. और 161 बेड रिक्त पड़े हैं. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा शुरू किये गये कोरोनंटाईन सेंटरों में 1405 मरीजों को रखने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, जहां पर इस समय 295 मरीज रखे गये हैं तथा 1110 बेड अब भी रिक्त पड़े हैं.
ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए तमाम जरूरी व पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं और अब भी कई बेड रिक्त रहने से आनेवाले दिनों में कोरोना संक्रमित पाये जानेवाले मरीजों को भर्ती करने हेतु काफी बेड उपलब्ध है. हालांकि प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक नियमों का कड़ाई के साथ पालन करवाते हुए प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रीत किया जा सके.