अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव पेट पुलिस थाना क्षेत्र में 25 सडक दुर्घटना, आठ की मौत

बीते 9 माह में 125 अपराध दर्ज

  • किडनैपिंग के 5, वाहन चोरी के 7 मामले

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष 1 जनवरी से 30 सितंबर 2019 के बीच 141 अपराध हुए थे. इस वर्ष इसी 9 माह में 125 मामले दर्ज किये गए है. पिछले वर्ष की तुलना में भलेही 16 अपराध की कमी आयी फिर भी चोरी, लूटपाट, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे अपराधों का बोलबाला रहा.
नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में बीते 9 माह के अंदर अलग-अलग जगह 25 सडक दुर्घटनाएं हुई. जिसमें 8 लोगों को अपनी जान गवाना पडा. घरों में चोरी के 2 मामले सामने आये. जिसमें 20 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है. पिछले वर्ष 1 जनवरी से 30 सितंबर 2019 के बीच अपराधिक घटनाओं के 141 मामले सामने आये है. जबकि इस वर्ष 1 जनवरी से 30 सितंबर 2020 के बीच 9 माह में 125 अपराध दर्ज हुए. पिछले वर्ष की तुलना में 16 अपराध की घटनाएं कम हुई है. इसके बाद भी 9 माहभर में हुई चार घटनाओं में हत्या करने के प्रयास किये गए. 7 जगह वाहन चोरी, चार मामले बलात्कार के उजागर हुए, 10 महिला व युवतियों के साथ अश्लिल छेडखानी की गई, मारपीट के 21 मामले दर्ज है, जबकि पांच मामले किडनैपिंग करने के दर्ज हुए है.

  • 9 माह में अपराध के आंकडे

  • हत्या का प्रयास- 04
  • वाहन चोरी- 07
  • बलात्कार- 04
  • अश्लिल छेडखानी- 10
  • मारपीट -21
  • किडनैपिंग- 05
  • घरों में चोरी- 02

Related Articles

Back to top button