अमरावतीमुख्य समाचार

शेंदुरजनाघाट में बार पर २५ हजार का जुर्माना

नियमों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा

अमरावती/दि.२३- जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कोविड-१९ के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शाम ५ बजे के बाद बाजार बंद रखने के आदेश पारित किए है. बावजूद इसके मलकापुर से मालखेड मार्ग पर स्थित साक्षी बार एंड रेस्टारेंट मंगलवार को शाम ५ बजे के बाद भी खुला दिखाई देने पर पुलिस और नगर परिषद प्रशासन की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए २५ हजार रुपयों का जुर्माना बार मालिक से वसूला गया. इस कार्रवाई से नियमों का उल्लंघन करनेवालों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि सुबह ९ से शाम ५ बजे तक ही बाजार खुले रखने के आदेश दिए गए है. इसके बाद बाजार खुला दिखाई देने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद नगर परिषद, राजस्व व पुलिस प्रशासन की ओर से बाजार बंद करने की सूचनाएं लाउडस्पीकर के जरिए दी गई. इसके बावजूद कुछ प्रतिष्ठान मालिकों ने शाम ५ बजे के बाद भी अपने प्रतिष्ठान खुले रखे थे. जिसके बाद नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू किया गया है. आज साक्षी बार एंड रेस्टारेंट पर थानेदार श्रीराम गेडाम व मुख्याधिकारी गजानन भोयर के मार्गदर्शन में दंडात्मक कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में कर्मचारी स्वप्नील बायस्कर, मोहन, रोहित खेरडे, अशोक सांगुदकर, पंकज झाडे, अमोल ढोले, रणजित सोनेकर, नरेंद्र वासनिक, अमेय वानखडे, समाधान काटे ,दिनेश जयस्वाल, आकाश सोनेकर, कुणाल आठवले, कार्तिक होले, नितेश सोनेकर, रविकांत सोनेकर ने की.

Related Articles

Back to top button