अमरावतीमुख्य समाचार

30 ग्राम सोने के साथ 25 हजार की नगद उडाई

  •  गाडगेनगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात

  •  गहरी नींद में सोए थे परिजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में बीते कई दिनों सेे बंद घरों में सेंधमारी की घटनाए सामने आ रही है. वही अब चोरो ने लोगों की गहरी नींद का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इसी तरह का वाक्या गाडगेनगर थाना क्षेत्र में नवोदय विद्यालय के सामने एक घर में उजागर हुआ. घर में मौजूद सभी लोग जब गहरी नींद में थे तभी अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर 30 ग्राम सोना और 20 से 25 हजार रूपये की नगद पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गाडगेनगर थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के सामने देवानंद ठमरे का घर है. सोमवार की मध्य रात्रि में देवानंद ठमरे अपने परिवार के सदस्य के साथ घर मे गहरी नींद में सोए हुए थे. इस बीच अज्ञात चोर ने देवानंद के घर में प्रवेश कर अल्मारी में रखी 15 ग्राम की दो सोने की चेन और 20 से 25 हजार की नगद पर हाथ साफ कर दिया. सुबह के समय जब परिवार के सदस्य नींद से जागे तो अल्मारी खुली हुई दिखाई और आभूषण गायब दिखाई दिए. जिसके बाद देवानंद ठमरे ने गाडगेनगर पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. गाडगेनगर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डाग स्कॉड की मदद से चोरों का पता लगाया जा रहा है.

Back to top button