45 में से 26 कोविड अस्पताल पूरी तरह खाली
-
19 अस्पतालों में केवल 243 मरीज भरती
-
2338 में से 2095 बेड पडे हैं खाली
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – जिले के कुल 45 सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों तथा कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु 2 हजार 338 बेड की व्यवस्था उपलब्ध है. जिसमें से इस समय केवल 243 बेड पर ही कोविड संक्रमित मरीज भरती हैं और 2 हजार 95 बेड रिक्त पडे है. सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि, इन 45 में से 26 कोविड अस्पतालों में एक भी कोविड संक्रमित मरीज भरती नहीं है और इनमें से कई कोविड अस्पताल अब बंद होने की कगार पर भी है.
बता दें कि, स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 450 बेड का सरकारी कोविड अस्पताल शुरू किया गया है. यहां पर इस समय महज 88 मरीज भरती है और 362 बेड रिक्त पडे है. इसके साथ ही निजी कोविड अस्पताल के रूप में काम कर रहे बख्तार हॉस्पिटल में 3, बेस्ट हॉस्पिटल में 8, चौधरी हॉस्पिटल में 3, दयासागर हॉस्पिटल में 14, ऑरचिड हॉस्पिटल में 3, पारिजात हॉस्पिटल में 2, पीडीएमसी हॉस्पिटल में 19, रिम्स हॉस्पिटल में 4, यादगीर हॉस्पिटल में 3, कुटीर हॉस्पिटल में 27, गुलाबबाग हॉस्पिटल में 7, चौधरी हॉस्पिटल में 1, रूरल हॉस्पिटल में 19, दर्यापुर एसडीएच में 13, मोर्शी एसडीएच 10, धारणी एसडीएच 4, तिवसा ट्रामा सेंटर में 5, नांदगांव खंडे. ट्रामा सेंटर में 10 मरीज भरती है.
-
इन अस्पतालों में एक भी मरीज भरती नहीं
वहीं नवले हॉस्पिटल, एक्झॉन हॉस्पिटल, बारब्दे हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, दामोदर हॉस्पिटल, दुर्वांकुर हॉस्पिटल, गोडे हॉस्पिटल, किटुकले हॉस्पिटल, लाईफकेअर हॉस्पिटल, अमरावती कोविड सेंटर (नेमानी), पारश्री हॉस्पिटल, पाटनकर हॉस्पिटल, साई हॉस्पिटल, श्रीपाद हॉस्पिटल, सनशाईन हॉस्पिटल, सोनोने हॉस्पिटल, झेनिथ हॉस्पिटल, एकता हॉस्पिटल, न्यू लाईफ हॉस्पिटल, वरूड हॉस्पिटल, येंडे हॉस्पिटल, आरोग्यम् हॉस्पिटल, काले हॉस्पिटल, गजानन महाराज हॉस्पिटल व गुरूकृपा हॉस्पिटल इन कोेविड अस्पतालों में इस वक्त एक भी कोविड संक्रमित मरीज भरती नहीं है..