अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व पार्षद जयश्री मोरय्या के साथ 27.25 करोड की ठगी

भाई-भाभी ने फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते में की हेराफेरी

  • बैंक मैनेजर सहित 9 खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – पूर्व पार्षद जयश्री अजय मोरय्या के साथ उनके ही सगे भाई व भाभी द्वारा अकोला जनता कमर्शियल बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करते हुए 27 करोड रूपयों से अधिक की जालसाजी व हेराफेरी किये जाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पुसद के वसंतनगर पुलिस थाने द्वारा पूर्व पार्षद जयश्री मोरय्या के भाई-भाभी तथा बैंक के मैनेजर समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि, पूर्व पार्षद जयश्री मोरय्या और उनके भाईयों के नाम पर पुसद में शराब बिक्री का लाईसेन्स था. जयश्री मोरय्या के भाई नंदकिशोर जुगलकिशोर जयस्वाल (43), भाभी रश्मी नंदकिशोर जयस्वाल (40) ने अकोला जनता कर्मिशयल बैंक की पुसद शाखा के तत्कालीन मैनेजर रवि जयस्वाल (40), लेखापाल सतीश मलमणे, लक्ष्मीकांत चौधरी, रवि धुलधुले, राजू कांबले सहित एक अन्य के साथ मिलीभगत करते हुए बैंक में जयश्री मोरया के नाम पर फर्जी खाता खुलवाया और इस खाते के जरिये 27 करोड 25 लाख 34 हजार 860 रूपये की हेराफेरी की गई. इस शिकायत के आधार पर वसंतनगर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 408, 240, 424, 465, 467, 468, 471 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच वसंतनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार रविंद्र जेधे द्वारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button