महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कफ सिरप तैयार करने वाली 27 कंपनियां जांच के घेरे में

4 कंपनियों का उत्पादन बंद, 6 के लाइसेंस रद्द

* औषध प्रशासन मंत्री संजय राठोड ने दी जानकारी
मुंबई/दि.3 – राज्य सरकार के औषध प्रशासन विभाग द्बारा कफ सिरप तैयार करने वाली 84 कंपनियों की जांच की गई है. जिसमें से 27 कंपनियों को कारण बताओ नोटीस जारी की गई है और 4 कंपनियों का उत्पादन बंद करवाने के साथ ही 6 कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए गए है. इसके अलावा 27 कंपनियों को जांच के दायरे में रखा गया है. इस आशय की जानकारी राज्य के औषध प्रशासन मंत्री संजय राठोड द्बारा दी गई.
उल्लेखनीय है कि, देश से निर्यात किए गए सदोष कफ सिरप में रहने वाले हानिकारक घटकद्रव्यों की वजह से 66 बच्चों की मृत्यु होने की जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्बारा ध्यान में लायी गई थी. जिसके बाद राज्य में तैयार होने वाली विविध तरह की दवाईयों की गुणवत्ता जांच करने के बाद ही उन्हें वैश्विक बाजार में विक्री हेतु भेजना अनिवार्य किया गया. लेकिन इसके बावजूद राज्य में 200 दवा उत्पादकों द्बारा तैयार की गई 2 हजार से अधिक दवाईयां किसी भी तरह की गुणवत्ता जांच व स्थिरता जांच प्रमाणपत्र के बिना निर्यात किए जाने की जानकारी फरवरी 2023 में सामने आयी. ऐसे में भाजपा विधायक एड. आशिष शेलार ने इस विषय को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा था. जिस पर जवाब देते हुए औषण प्रशासन मंत्री संजय राठोड ने उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही बताया कि, राज्य में कुल 996 एलोपैथिक दवा उत्पादक है. जिसमें से 514 उत्पादक निर्यात करते है. विगत 1 साल के दौरान 8 हजार 259 रिटेल दवा विक्रेताओं की जांच की गई और 2 हजार लाइसेंस धारकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए. साथ ही 424 लाइसेंस को रद्द करते हुए 56 लोगों पर अपराध भी दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button